करमहाँ गांव में लगी भीषण आग, खाने पीने के समान के साथ आभूषण और नकदी जल कर खाक़

A fierce fire broke out in Karmahan village, burning jewelery and cash along with food and drink
करमहाँ गांव में लगी भीषण आग, खाने पीने के समान के साथ आभूषण और नकदी जल कर खाक़
आजमगढ़ करमहाँ गांव में लगी भीषण आग, खाने पीने के समान के साथ आभूषण और नकदी जल कर खाक़

डिजिटल डेस्क, (महराजगंज) आजमगढ़ । महराजगंज थाना क्षेत्र के करमहाँ गांव के एक घर में उस वक्त भीषण आग लग गयी जब परिवार के लोग रात्रि का खाना खा कर सो रहे था । इस अगलगी में खाने पीने के समान के साथ साथ बक्से मे रखे कपडे आभूषण और नक़दी भी जल कर खाक़ हो गया, परिवार के मुखिया रामश्री वर्मा ने बताया कि कल रात को परिवार के सभी सदस्य खाना खाने के बाद सोने चले गए, और चूल्हे मे पड़ी आग के कारण बगल में खाना पकाने के लिए रखी लकड़ी ने आग पकड़ लिया । लगभग 11:00 बजे आग ने भीषण रूप ले लिया । शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुँच कर आग को बुझाने का प्रयास किया, परन्तु सफलता न मिलती देख लोगों ने फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी । सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बड़ी मसक्कत से आग पर काबू पाया । रामश्री वर्मा ने बताया कि खाने पीने के लिए रखे अनाज, और इलेक्ट्रोनिक समान सहित बक्से मे रखे कपडे, आभूषण और 17500 रुपये भी जल गया | घटना की सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल और कानूनगो पहुंचे और हुए नुकसान का निरिक्षण कर अग्रिम कार्यवाही हेतु अपनी रिपोर्ट भेज दी है ।

Created On :   29 March 2022 6:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story