साइकिल रैली में 63 विद्यार्थी हुए शामिल, नागरिकों से मतदाता पंजीयन की अपील

63 students participated in cycle rally, appeal to citizens for voter registration
साइकिल रैली में 63 विद्यार्थी हुए शामिल, नागरिकों से मतदाता पंजीयन की अपील
जनजागरण साइकिल रैली में 63 विद्यार्थी हुए शामिल, नागरिकों से मतदाता पंजीयन की अपील

डिजिटल डेस्क, वाशिम. राज्य निर्वाचन विभाग की ओर से 9 नवंबर से 8 दिसम्बर तक सक्षम लोकशाही की पहली सीढी, मतदाता पंजीयन अंतर्गत विशेष संक्षिप्त निरिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है । इसके अंतर्गत जिलाधिकारी कार्यालय, तहसील कार्यालय की ओर से 9 नवंबर को चलाए गए मतदाता जनजागृति व साइकिल रैली कार्यक्रम में स्थानीय श्री बाकलीवाल विद्यालय के राष्ट्रीय छात्र सेना (एनसीसी) के 63 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया । इस अवसर पर तहसील कार्यालय में सम्पन्न हुए कार्यक्रम में निर्वाचन विभाग के उपजिलाधिकारी चव्हाण, उपविभागीय दंडाधिकारी प्रकाश राऊत, तहसीलदार विजय सालवे, लेखाधिकारी युसूफ शेख, एनसीसी विभाग के अमोल काले, तहसील कार्यालय की रुपल खांदवे, अनिल घोडे, ज्ञानेश्वर अवधुत, मनिष वानखेडे उपस्थित थे । गणमान्यजनों ने विद्यार्थियों को निर्वाचन विभाग के संक्षिप्त कार्यक्रम की जानकारी दी, जिसके बाद उपजिलाधिकारी चव्हाण, तहसीलदार राऊत के हाथों साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई गई । तत्पश्चात यह रैली बस स्टैन्ड, डा. अांबेडकर चौक, दिघेवाडी, बालु चौक, छत्रपति शिवाजी चौक, पाटणी चौक आदि मार्गों से होकर तहसील कार्यालय में रैली का समापन किया गया । मार्ग में विद्यार्थियों ने घोषवाक्य लिखे बैनर व पोस्टरों से नागरिकों में मतदाता पंजीयन को लेकर जनजागृती की । विद्यार्थियों को मार्गदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी चव्हाण ने बताया कि मतदाता पंजीयन के चार विशेष शिविर जिले में आगामी 19 व 20 नवंबर तथा 3 व 4 दिसम्बर को होंगे । अब 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को मतदाता सूची में अपने नाम पंजीयन के लिए एक वर्ष मंे चार अवसर निर्वाचन विभाग की ओर से नागरिकों को मिलेंगे । इसमें वर्ष में 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई, 1 अक्टूबर को होनेवाले विशेष शिविरों में नव मतदाता आवेदन क्रमांक 6 भरकर अपने नाम का पंजीयन किया जा सकता है, ऐसी जानकारी भी उन्होंने दी । मतदाता जनजागृति कार्यक्रम में शामिल सभी विद्यार्थियों की बाकलीवाल चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष एड. सुरेंद्रकुमार बाकलीवाल, शाला के मुख्याध्यापक बबनराव बिल्लारी, उपमुख्याध्यापक दंभीवाल, पर्यवेक्षिका सौ. भोंडे, एनसीसी अधिकारी अमोल काले ने प्रशंसा की ।

Created On :   10 Nov 2022 6:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story