- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Washim
- /
- गाज गिरने से गिव्हाकुटे में किशोर...
गाज गिरने से गिव्हाकुटे में किशोर समेत 5 बकरियों की मौत
डिजिटल डेस्क, वाशिम. जिले की मालेगांव तहसील के अंतर्गत आनेवाले ग्राम गिव्हा कुटे में शनिवार 11 जून की दोपहर काे आंधी-तुफान के साथ हुई ज़ोरदार बाारिश के दौरान गाज गिरने से परिसर के कारली खेत परिसर में बकरियां चरा रहे 17 वर्षीय किशोर समेत 5 बकरियों की मौत हो गई । इसी प्रकार मंगरुलपीर तहसील के ग्राम लाठी में भी गाज गिरने से एक भैंस की मौत हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार मालेगांव तहसील के ग्राम गिव्हा कुटे निवासी 17 वर्षीय नारायण वासुदेव व्यवहारे हमेशा की तरह शनिवार को भी अपनी 5 बकरियां लेकर महादेव आनंदा लाखुले के कारली परिसर स्थित खेत में चराने ले गया । इसबीच दोपहर 2 से 3 बजे के आसपास अचानक बिजली की गड़गड़ाहट व आंधी-तुफान के साथ मूसलाधार बारिश शुरु हो गई और नारायण व्यवहारे समेत बकरियों के उपर गाज गिरने से उनकी मृत्यु हो गई । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया और मृतदेह शवविच्छेदन के लिए भेजा । इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए आगे की जांच ठाणेदार मोरे के मार्गदर्शन में की जा रही है । इसी प्रकार मंगरुलपीर तहसील के ग्राम लाठी में भी गाज गिरने से एक भैंस की मौत हो गई ।
Created On :   12 Jun 2022 3:17 PM IST