गैस एजेंसी संचालक के पति से मारपीट करने वाले एसआईएसएफ के 4 जवान लाइन अटैच, जांच भी शुरू

4 SISF jawans who beat up the husband of gas agency operator, line attached, investigation also started
गैस एजेंसी संचालक के पति से मारपीट करने वाले एसआईएसएफ के 4 जवान लाइन अटैच, जांच भी शुरू
गैस एजेंसी संचालक के पति से मारपीट करने वाले एसआईएसएफ के 4 जवान लाइन अटैच, जांच भी शुरू


डिजिटल डेस्क अनूपपुर/राजनगर। थाना रामनगर अंतर्गत 6 अगस्त को गैस एजेंसी संचालक के पति के साथ मारपीट करने के मामले में एसआईएसएफ के चार जवानों ने खिलाफ रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है। इस सभी को लाइन अटैच करते हुए विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।
    गौरतलब है कि ब्लैक में सिलेंडर नहीं देने पर एसआईएसएफ के जवानों ने गैस एजेंसी संचालक के पति पारसनाथ जायसवाल से मारपीट की थी। बीच बचाव करने आए अन्य व्यापारियों के साथ भी अभद्रता की गई थी। इसके बाद गुस्साए लोगों ने थाने का घेराव कर दिया था। देर शाम पीडि़त का मेडिकल परीक्षण कराया गया, वहीं व्यापारियों व स्थानीय लोगों के बयान तथा मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर एसआईएसएफ के 4 जवानों  रविंद्र, प्रदीप, ओमकार तथा रामवीर के विरुद्ध धारा 341, 323, 506, 34 आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
चारों हुए रीवा लाइन अटैच
एसआईएसएफ  निरीक्षक प्रभारी बिजुरी महेश कुमार सिलावट द्वारा मामले को उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया। इसके बाद इन सभी को तुरंत रीवा लाइन अटैच कर दिया गया और इनके विरुद्ध विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। इस संबंध में एसआईएसएफ रीवा एसपी आरएस बेलवंशी का कहना है कि घटना की जानकारी मेरे पास आई थी। इसकी  निंदा करता हूं जिनके भी द्वारा यह कृत्य किया गया, हमने उनको तत्काल लाइन अटैच कर दिया है। इन पर विभागीय कार्रवाई भी होगी।

Created On :   7 Aug 2021 10:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story