शताब्दी वर्षपूर्ति पर 300 किमी साइकिल मुहिम सफल

300 km cycle campaign successful on centenary anniversary
शताब्दी वर्षपूर्ति पर 300 किमी साइकिल मुहिम सफल
आयोजन शताब्दी वर्षपूर्ति पर 300 किमी साइकिल मुहिम सफल

डिजिटल डेस्क, वाशिम. साइकिल जनजागृति से पर्यावरण बचाने का उदात्त हेतु सामने रखकर साइकिलप्रेमियों की पहल से वर्ष 1922 में फ्रान्स में शुरु किया गया साइकिलिंग आंदोलन अब विश्वभर में फैल गया है । इस मुहिम के 100 वर्ष पूर्ण होने पर वाशिम रादिनर्स व वाशिम साइकिलसवार ग्रुप की ओर से हालही में 300 किलोमिटर लम्बी दूरी की लगातार 20 घंटों की बीआरएम साइकिल मुहिम ली गई । स्थानीय शर्मा पेट्रोलपम्प के समीप से शुरु हुई इस मुहिम को लेखाधिकारी युसुफ शेख, कामर्स अकेडमी के आदेश कहाते व महिला विकास अधिकारी वासुदेव ढोणे ने हरी झंडी दिखाई । यह मुहिम वाशिम, मंगरुलपीर, कारंजा, खेर्डा, अमरावती, नांदगांवपेठ, माहुली तथा पुन: इसी मार्ग से लगातार 20 घंटों की इस मुहिम का समापन किया गया । इस मुहिम में अमरावती शहर के पुलिस उपायुक्त विक्रम साली, अमरावती के तहसीलदार संतोष काकडे, उद्योगपति नंदकिशोर राउत, सनदी लेखापाल मारोती भोयर, नारायण ढोबले, पवन खंडेलवाल, अक्षय गावंडे, जितेश कोशटवार यवतमाल, राम नव्हाल अहमदनगर, अमरावती से श्रीमती सोनी मोटवाणी, देवानंद भोजे, विजय धुर्वे, महेश मेश्राम, विनोदसिंह चव्हाण, डा. सागर धांडोलकर, संदीप हटकर, प्रशांत अघाव, केशव निकम ने हिस्सा लेकर 300 किमी की मुहिम सफलतापूर्वक पूर्ण की । मुहिम मंे अमरावती के डा. सागर धांडोलकर को एसआर पदवी प्रदान की गई । मुहिम के दौरान मार्ग में साइकिल खिलाड़ियों को वाशिम रादिनर्स ग्रुप के चेतन शर्मा, निरज चारोले, राजेश जाधव, पवन शर्मा, युसुफ शेख, आदेश कहाते, सागर रावले, सौ. रेखा रावले ने जगह-जगह मदद की । साइकिल के माध्यम से नागरिकों को निरोगी स्वास्थ्य के साथही पर्यावरण का महत्व पता चले, इस हेतु वाशिम के युवाओं द्वारा शुरु किए गए आंदोलन में राज्यभर से साइकिलप्रेमी शामिल हो रहे है । इस कारण नागरिकों के ध्यान में साइकिल का महत्व आने से हमारा हेतु साध्य होने की जानकारी चेतन शर्मा ने दी ।

Created On :   16 Jun 2022 5:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story