डकैती और लूट के लिए है कुख्यात, मंगरुलपीर के 11 वांछित बदमाश 2 वर्ष के लिए तड़ीपार

11 wanted crooks of Mangrulpeer, Tadipar for 2 years
डकैती और लूट के लिए है कुख्यात, मंगरुलपीर के 11 वांछित बदमाश 2 वर्ष के लिए तड़ीपार
Crime डकैती और लूट के लिए है कुख्यात, मंगरुलपीर के 11 वांछित बदमाश 2 वर्ष के लिए तड़ीपार

डिजिटल डेस्क, वाशिम। जिले के मंगरुलपीर शहर में सागर पुरूषोत्तम जउलकर, माधव नगर मंगरुलपीर, राहूल गजानन करवते, हिसई तहसील मंगरुलपीर, संदिप दिलीप जाधव, चांधई तहसील मंगरुलपीर, बालू उर्फ सुरेंद्र रामदास बुधे, सोनखास मंगरुलपीर, सैयद नासीर सैयद जब्बार, अशोकनगर मंगरुलपीर, अब्दुल मतीन अ. कलाम, अशोकनगर मंगरुलपीर, सोनु उर्फ शाहरुख अहेमद खान, दिवानपुरा मंगरुलपीर, आकाश किसन मोरे, प्रशिक नगर मंगरुलपीर, सतिष कैलास प्रधान, मोहगव्हान तहसील मंगरुलपीर, मुकेश निरंजन पठाडे (29) अशोकनगर मंगरुलपीर, सुमीत अरविंद बुधे, माधवनगर सोनखास मंगरुलपीर की ड़कैती और लूटमार करनेवाली टोली सक्रीय है जिनके विरुध्द मंगरुलपीर पुलिस स्टेशन अौर कारंजा शहर में ड़कैती और लूट जैसे सम्पत्ति के गंभीर स्वरुप के अपराध दर्ज है । इन बदमाशों के कृत्य पर समय रहते अंकुश लगे, इस हेतु उन पर मुंबई पुलिस कानून की धारा 55 के तहत तडिपार का प्रस्ताव तैय्यार कर प्रस्तुत किया गया । इस प्रस्ताव मंे प्रस्तुत किए गए कागज़ादों तथा उपविभागीय पुलिस अधिकारी द्वारा की गई सिफारिश पर पुलिस कप्तान बच्चन सिंह ने वाशिम जिले में पहली बार मुंबई पुलिस कानून की धारा 55 के तहत उपरोक्त 11 अपराधियों काे वाशिम जिले से दो वर्ष के लिए तडिपार करने के आदेश निर्गमीत किए है ।

मंगरुलपीर के 11 वांछित बदमाश 2 वर्ष के लिए तड़ीपार

वाशिम जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह ने वाशिम जिले मंे अपराधिक प्रवृत्ति के आरोपियों पर कठोर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए अपराधियों पर अंकुश लगाने का का कार्य किया है । इसी के तहत मंगरुलपीर पुलिस स्टेशन के तहत ड़कैती और लूट की घटनाओं मंे संलिप्त सागर जउलकर समेत 11 आरोपियों को 2 वर्ष के लिए जिले से तडिपार करने के आदेश निर्गमीत किए है।

Created On :   1 March 2022 1:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story