- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नांदेड़
- /
- वैष्णव ने कहा - नांदेड़ और लातूर के...
New Delhi News: वैष्णव ने कहा - नांदेड़ और लातूर के बीच नई रेल लाइन के सर्वेक्षण का काम जारी

- बीदर - नांदेड़ के बीच नई लाइन की परियोजना रिपोर्ट तैयार
- नांदेड़ और लातूर के बीच नई रेल लाइन के सर्वेक्षण का काम जारी
New Delhi News. रेल मंत्रालय ने महाराष्ट्र के नांदेड़ और लातूर रोड के बीच नई रेल लाइन के लिए सर्वेक्षण को मंजूरी दे दी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को राज्यसभा में भाजपा सांसद और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के पूछे गए सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। रेल मंत्री ने कहा कि नांदेड़ पहले से ही परली वैजनाथ और परभणी के रास्ते लातूर से जुड़ा हुआ है, लेकिन सीधा संपर्क के लिए नांदेड-लातूर रोड के बीच नई रेल लाइन के सर्वेक्षण का काम शुरु हो गया है। उन्होंने आगे कहा कि बीदर पहले से ही परली वैजनाथ और परभणी के माध्यम से नांदेड़ से जुड़ा हुआ है।
इसके बावजूद, बीदर और नांदेड़ के बीच सीधे संपर्कता के लिए बीदर-नांदेड़ (155 किमी) के बीच नई लाइन की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की गई है। इसकी लागत 2,354 करोड़ रुपए आंकी गई है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना में कम यातायात की संभावना है,इसलिए महाराष्ट्र और कर्नाटक सरकार से अनुरोध किया गया है कि वे अपने-अपने राज्य में पड़ने वाली परियोजना के निर्माण का 50 प्रतिशत लागत साझा करें। महाराष्ट्र सरकार ने भूमि की लागत सहित 50 प्रतिशत लागत साझा करने पर सहमति व्यक्त की है। हालांकि, कर्नाटक सरकार ने अभी तक अपनी सहमति नहीं दी है।
Created On :   4 April 2025 7:55 PM IST