सेल्फी लेते समय पैर फिसलने से 50 फीट नीचे चट्टान पर गिरा युवक, मौत

सेल्फी लेते समय पैर फिसलने से 50 फीट नीचे चट्टान पर गिरा युवक, मौत
भेड़ाघाट थाना क्षेत्र स्थित स्वर्गद्वारी की घटना, जाँच में जुटी पुलिस

डिजिटल डेस्क जबलपुर। भेड़ाघाट घूमने गया 25 वर्षीय युवक स्वर्गद्वारी के पास ऊँचाई पर खड़े होकर मोबाइल से सेल्फी ले रहा था। उसी दौरान अचानक उसका पैर फिसला और वह करीब 50 फीट नीचे चट्टान पर जाकर गिरा। रविवार की दोपहर हुई घटना के बाद उसके साथ गए उसके साले व दोस्त ने परिजनों व पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची लेकिन नदी में तेज बहाव होने के कारण उसे नहीं निकाला जा सका। सोमवार की सुबह उसे मृत हालत में निकाला गया।

तिलवारा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शाहनाला क्षेत्र में रहने वाले दशरथ ठाकुर का बेटा नितिन ठाकुर उम्र 25 वर्ष अपने साले कृष्ण कुमार व दोस्त संतोष बैरागी के साथ रविवार की दोपहर भेड़ाघाट घूमने के लिए गया था। भेड़ाघाट में स्वर्गद्वारी के पास पहुँचकर नितिन सेल्फी ले रहा था, तभी उसका पैर फिसला और वह अनियंत्रित होकर नीचे एक चट्टान पर गिर गया। ऊँचाई से गिरने पर उसके सिर व शरीर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई थी। हादसे के करीब 20 घंटे बाद सोमवार की सुबह 11 बजे केे लगभगस्थानीय गोताखोरों व एसडीआरएफ की टीम द्वारा युवक के शव को बाहर निकाला जा सका। शव निकाले जाने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज मामले को जाँच में लिया है।

तेज बहाव के कारण रेस्क्यू में परेशानी

घटना के संबंध में एसआई आरएस यादव ने बताया कि रविवार को हुए हादसे की सूचना शाम को थाने में दी गई थी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची तो युवक चट्टान पर पड़ा हुआ था। नदी में तेज बहाव होने के कारण गोताखोर वहाँ तक नहीं पहुँच पा रहे थे। सोमवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू करते हुए काफी मशक्कत के बाद चट्टान पर पड़े युवक के शव को निकाला जा सका।

साले व दोस्त से हुई पूछताछ

जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त नितिन के साथ उसका साला कृष्ण कुमार व दोस्त संतोष मौके पर मौजूद थे। पुलिस व परिजनों को उनके द्वारा ही सूचना दी गई थी। पुलिस द्वारा सोमवार को मर्ग कायम करने के बाद साले व दोस्त से घटना कैसे हुई, इस संबंध में पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए गए हैं।

Created On :   3 July 2023 5:25 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story