रैकी कर सूने घरों को बनाते थे निशाना

रैकी कर सूने घरों को बनाते थे निशाना
करीब आधा दर्जन चोरों से 8 लाख का चोरी का माल बरामद

डिजिटल डेस्क जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाश, गिरोह बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। वारदात से पहले वे रैकी किया करते थे और सूने घर देखकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने करीब आधा दर्जन आरोपी जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है को पकड़कर उनके कब्जे से चोरी का 8 लाख का माल बरामद किया है। उक्त जानकारी एक पत्रवार्ता में एसपी टीके विद्यार्थी ने दी। इस दौरान एएसपी श्रीमती प्रियंका शुक्ला व सीएसपी प्रियंका करचाम मौजूद थीं। इस संबंध में बताया गया कि जिले में लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया था कि वे जेल से रिहा हुए सम्पत्ति मामलों के आरोपियों पर नजर रखें। अभियान के दौरान मैत्री नगर निवासी श्रीराम ठाकुर के घर हुई चोरी हुई थी। जाँच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुदवारी के पास 4-5 युवक खड़े हैं जो सोने-चाँदी के जेवर रखे हुए हैं और इन जेवरों का आपस में बँटवारा कर रहे हैं। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर रोहित कोल निवासी कुदवारी, सुमित दाहिया निवासी गोहलपुर, शिवम कुशवाहा निवासी नर्मदा नगर, अनिल सेन निवासी बस्ती नंबर-2 तथा उनके एक नाबालिग साथी को पकड़कर चोरी के करीब 8 लाख के जेवर व मोपेड बरामद की। पकड़े गए आरोपी रोहित, सुमित, शिवम व नाबालिग पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। जानकारों के अनुसार पकड़े गए आरोपियों ने भेड़ाघाट क्षेत्र में चोरी की थी और वे कैमरे में कैद हो गए थे। उसी आधार पर पुलिस ने उन्हें पकड़ा है।

Created On :   19 July 2023 11:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story