- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अभियान के तहत 480 लोगों पर लगाया 1...
जबलपुर: अभियान के तहत 480 लोगों पर लगाया 1 लाख 44 हजार का समन शुल्क
- बिना हेलमेट के दौड़ा रहे थे बाइक, चालान
- यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश भी लगातार दी जा रही
- हेलमेट एवं सीट बेल्ट वाले वाहन चालकों को रोका जा रहा
डिजिटल डेस्क,जबलपुर| यातायात पुलिस द्वारा सोमवार को बिना हेलमेट के वाहन दौड़ा रहे 480 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई कर उनसे 1 लाख 44 हजार रुपए का समन शुल्क वसूल किया गया। पुलिस के अनुसार जिले में होने वाले एक्सीडेंट एवं असमय मौतों को कम करने हेतु एसपी आदित्य प्रताप सिंह द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं। इसी कड़ी में प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे तक विभिन्न थाना क्षेत्रों में चैकिंग प्वाॅइंट लगाए गए।
यह भी पढ़े -तीन पत्ती के साथ ही कई क्षेत्रों से हटाए अतिक्रमण
इस दौरान बिना हेलमेट वाले 480 दोपहिया वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई कर उनसे 1 लाख 44 हजार रुपए समन शुल्क वसूल किया गया। इस अभियान के तहत 1 जनवरी 2024 से कैंट थानांतर्गत सदर में भारत माता चौक से गणेश चौक एवं सिविल लाइन थानांतर्गत चुंगीनाका से इलाहाबाद चौक तक रोजाना विशेष चैकिंग प्वाॅइंट लगाकर उक्त मार्ग पर बिना हेलमेट एवं सीट बेल्ट वाले वाहन चालकों को रोका जा रहा है।
Created On :   9 Jan 2024 6:39 PM IST