- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- एक दिन की रिमांड पर तहसीलदार, घरों...
एक दिन की रिमांड पर तहसीलदार, घरों में ताला डालकर भाग निकले अन्य आरोपी
जबलपुर। विजय नगर थानांतर्गत एक वृद्धा की ग्राम रैगवां स्थित एक हेक्टेयर जमीन को हड़पने के मामले में पुलिस ने आरोपी तहसीलदार को 1 दिन की रिमांड पर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद यह राज भी खुलेगा कि फर्जीवाड़े में और कौन-कौन लोग शामिल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पुलिस की टीम ने अन्य आरोपियों के घर पर दबिश दी, लेकिन वे नहीं मिल सके। पुलिस के अनुसार बाकी आरोपी अपने घरों में ताला लगाकर भाग खड़े हुए हैं। उनकी तलाश की जा रही है।
पुलिस के अनुसार मॉडल टाउन निवासी शिवचरण पांडे के पिता महावीर पांडे के नाम पर ग्राम रैगवां में 1 हेक्टेयर भूमि थी। इसी बीच महावीर की मृत्यु के उपरांत शिवचरण का नाम दस्तावेजों में दर्ज हुआ। लेकिन 8 अगस्त 2023 को शिवचरण का नाम खसरे से हटा दिया गया। जिसके बाद शिवचरण ने इसकी शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से की। उक्त पड़ताल में यह सामने आया कि अधारताल तहसील कार्यालय में पदस्थ कम्प्यूटर ऑपरेटर दीपा दुबे ने तहसीलदार हरि सिंह धुर्वे और पटवारी जागेन्द्र पिपरे के साथ मिलकर पूरा षड्यंत्र रचा था।
चढ़वा दिया था ड्राइवर के पिता का नाम
जाँच में यह भी सामने आया है कि दीपा ने महावीर की फर्जी वसीयत के आधार पर जमीन कलेक्ट्रेट में ड्राइवर के पद पर पदस्थ रहे पिता श्यामनारायण के नाम पर करा दी थी। श्यामनारायण की मौत के बाद तहसीलदार कार्यालय से 26 जून 2024 को एक आदेश पारित कराया और जमीन अपने व भाई रविशंकर एवं अजय चौबे के नाम पर दर्ज करा दी। फिर उसे करमेता निवासी हर्ष पटेल और विजय नगर एकता नगर निवासी अमिता पाठक को बेच दी।
पुलिस ने दर्ज किया था प्रकरण
इस मामले में तहसीलदार धुर्वे, पटवारी पिपरे, कम्प्यूटर ऑपरेटर दीपा एवं उसके भाई रविशंकर, अजय और जमीन के खरीददार हर्ष व अमिता के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था। तत्पश्चात फर्जी वसीयत से 1 हेक्टेयर जमीन हड़पने के मामले में गिरफ्तार तहसीलदार हरि सिंह धुर्वे को पुलिस ने शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया। जहाँ से उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
घरों में लटके ताले और फोन हुए बंद
पुलिस ने गुरुवार की रात तहसीलदार को गिरफ्तार कर पटवारी और कम्प्यूटर ऑपरेटर सहित अन्य आरोपियों के घरों पर भी छापामार कार्रवाई की। लेकिन उन सभी के घरों में ताले लटके नजर आए। इस दौरान पुलिस ने उनके फोन की टॉवर लोकेशन जानने का प्रयास किया तो उक्त फोन भी बंद मिले। इस बीच पुलिस अधिकारियों का यह दावा है कि आरोपियों को एफआईआर की जानकारी लग गई थी। इसलिए वे सभी भाग गए हालाँकि पुलिस उनके परिचितों व करीबियों से पूछताछ कर रही है। इस संबंध में विजय नगर टीआई वीरेन्द्र सिंह पवार का कहना है िक तहसीलदार हरि सिंह धुर्वे को न्यायालय ने एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। अन्य आरोपियों की तलाश के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। लेकिन वे सभी घरों से गायब हैं। पी-3
Created On :   13 Sept 2024 6:09 PM GMT