जबलपुर: सीवर लाइन के लिए खोदी सड़क, रेस्टोरेशन की जगह भर दी मिट्टी

सीवर लाइन के लिए खोदी सड़क, रेस्टोरेशन की जगह भर दी मिट्टी
  • शहर के पॉश इलाके सिविल लाइन्स क्षेत्र में समस्या
  • बारिश में बढ़ेगी आफत, अफसर नहीं दे रहे ध्यान
  • सीवर लाइन डालने के बाद सड़क का रेस्टोरेशन करने की जगह सड़क पर मिट्टी भर दी गई।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शहर में सीवर लाइन डालने में हद दर्जे की लापरवाही की जा रही है, इसका ताजा मामला सिविल लाइन्स क्षेत्र में सामने आया है। यहाँ पर सीवर लाइन डालने के लिए जगह-जगह सड़क को खोदा गया।

सीवर लाइन डालने के बाद सड़क का रेस्टोरेशन करने की जगह सड़क पर मिट्टी भर दी गई। शहर में जल्द ही बारिश शुरू होने वाली है, बारिश में गड्ढे की मिट्टी दब जाएगी, इससे सड़क पर चलना मुश्किल हो जाएगा। हादसों का खतरा भी बढ़ जाएगा।

क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि नगर निगम ने हाल ही में सिविल लाइन्स क्षेत्र में सीवर लाइन डालने का काम शुरू किया है। जीएस कॉलेज के सामने, इलाहाबाद बैंक से डिलाइट टॉकीज रोड और स्टेशन रोड पर सीवर लाइन के लिए सड़क पर गड्ढे खोदे गए।

सीवर लाइन डालने के बाद सड़क का रेस्टोरेशन नहीं किया गया। सड़क पर मिट्टी भर दी गई। इससे जहाँ एक तरफ धूल उड़ रही है, वहीं दूसरी तरफ बारिश में मिट्टी दबने से सड़क पर चलना मुश्किल हो जाएगा।

शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं

क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि मिट्टी पूरकर छोड़ दिए गए गड्ढों के आसपास मिट्टी व धूल फैली हुई है। इससे परेशानी हो रही है। बारिश में दिक्कत और भी बढ़ जाएगी। नगर निगम के अधिकारियों से कई बार सड़क का रेस्टोरेशन करने के लिए कहा गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

जानकारों के अनुसार लगभग यही हालात महाराणा प्रताप वार्ड के धनवंतरी नगर, दीनदयाल उपाध्याय वार्ड के मदर टेरेसा नगर और शिवाजी नगर में भी बने हुए हैं। यहाँ पर भी सीवर लाइन का काम करने के बाद सड़क का रेस्टोरेशन नहीं किया गया। लोगों का कहना है कि जहाँ काम हो चुका है, वहाँ जल्द रेस्टोरेशन कराया जाना चाहिए।

Created On :   12 Jun 2024 2:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story