- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पीएम ने मन की बात में कटनी की...
पीएम ने मन की बात में कटनी की निक्षय मित्र मीनाक्षी के कार्य को सराहा
डिजिटल डेस्क,कटनी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात रेडियो कार्यक्रम के 102 वें एपिसोड में कटनी जिले की नि-क्षय मित्र और जिले की ब्राण्ड एम्बेसडर 13 वर्षीय मीनाक्षी क्षत्रिय द्वारा टीबी मुक्त भारत बनाने के अभियान में दिये गए योगदान का प्रमुखता से जिक्र किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मीनाक्षी क्षत्रिय द्वारा बचत कर गुल्लक में जमा किये गए पैसों को टीबी मुक्त भारत बनाने के अभियान में दान देने का उल्लेख किया और कम उम्र में बड़ी सोच रखने वाली मीनाक्षी के सेवा भाव की सराहना की। मीनाक्षी को अप्रैल में राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था। टीबी मुक्त कटनी बनाने के अभियान से प्रभावित होकर कटनी के पीडब्ल्यूडी कालोनी निवासी आनंद-चांदनी क्षत्रिय की पुत्री मीनाक्षी ने गुल्लक में जमा 4200 रुपये की राशि कलेक्टर अवि प्रसाद को प्रदान की थी। ताकि इस राशि से एक टीबी रोगी को लगातार 6 माह तक पौष्टिक आहार प्रदान किया जा सके। रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव डॉ.यशवंत वर्मा के अनुसार टीबी उन्मूलन में दिये गए योगदान के लिए मीनाक्षी को नि-क्षय मित्र एवं नि-क्षय पोषण का ब्रांड एम्बेस्डर एवं जिला रेडक्रॉस समिति का आजीवन सदस्य भी बनाया है। मीनाक्षी को पूरे देश में सबसे कम उम्र में जिला रेडक्रॉस समिति का आजीवन सदस्य बनने का गौरव हासिल है। अब तक निक्षय मित्र में 15 लाख रुपये जमा हो चुके हैं।
Created On :   19 Jun 2023 7:52 PM IST