पर्यावरण संरक्षण के लिए लगाए पौधे, सुरक्षा का लिया संकल्प

पर्यावरण संरक्षण के लिए लगाए पौधे, सुरक्षा का लिया संकल्प
Saplings planted for environmental protection, pledge taken for protection

डिजिटल डेस्क जबलपुर। संकुल प्राचार्य श्रीकृष्ण रायखेड़े के नेतृत्व में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरगी नगर में शाला परिसर पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संकुल सह समन्वयक विपिन विश्वकर्मा ने बताया कि सर्वप्रथम पौधरोपण संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें पौधों की विभिन्न किस्म के संबंध में जानकारी दी गई एवं वृक्षारोपण का तरीका बताया गया खाद व पौधा का प्रयोग कितनी क्वांटिटी में एवं जमीन पर मिट्टी किस स्तर तक रखकर पौधे को लगाना है सभी बच्चों को अवगत कराया गया। इसके बाद प्राचार्य श्री रायखेड़े के नेतृत्व में परिसर पर कई किस्म के पौधों का रोपण संपन्न किया गया व प्राचार्य ने पौधरोपण में सभी शिक्षकों को एक-एक पौधे का दायित्व भी सौंपा गया, जिससे कि पौधों की देखभाल हमेशा बनी रहे। पौधरोपण के इस कार्यक्रम पर एनसीसी ऑफिसर राजकुमार नेमा , एग्नासी मरकाम, सुषमा धुर्वे, त्रिभुवन विश्वकर्मा , सुखराम काकोडिया, पूजा विश्वकर्मा , शांति ठाकुर, ललिता तिवारी, नरेश कुशवाहा, संजय वाल्मीकि ,सीमा मिश्रा ,सोनू साहू, श्रद्धा दीक्षित, पूजा ऐडे , रघुवन प्रताप तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे।

Created On :   13 Oct 2023 6:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story