एमडी ने दी हिदायत, सप्लाई ओवर में गड़बड़ियों में करें सुधार

एमडी ने दी हिदायत, सप्लाई ओवर में गड़बड़ियों में करें सुधार
उपभोक्ताओं की शिकायतों को कम किया जाए

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की साप्ताहिक बैठक में सोमवार को एमडी अनय द्विवेदी ने बिजली की सप्लाई में हो रही गड़बड़ियों पर जमकर नाराजगी व्यक्त की, साथ ही कहा कि इसमें जल्द से जल्द सुधार किया जाए। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की शिकायतों को कम किया जाए। शिकायतों को लेकर यदि किसी प्रकार की कोई आवश्यकता है तो तुरंत काॅर्पोरेट ऑफिस से ले लिया जाए। बैठक के दौरान उन्होंने 30 फीसदी कैपिटलाइजेशन करने वाले एसई और डीई को शाेकॉज नोटिस देने के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 30 जुलाई तक कैपिटलाइजेशन का 50 फीसदी तथा 31 अगस्त तक सौ फीसदी काम हो जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने इस माह राजस्व वसूली कम होने पर भी नाराजगी व्यक्त की और इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जबलपुर रीजन के सीई अरविंद चौबे, एसई शहर संजय अरोरा, एसई ग्रामीण नीरज कुचया, कार्यपालन यंत्री नवनीत राठौर, विवेक जसेले, इमरान खान, आरके पटेल, एसके सिन्हा, विकास सिंह आदि उपस्थित थे।

Created On :   4 July 2023 10:29 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story