- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- स्कूल चलें हम, 18 से होगी अभियान की...
जबलपुर: स्कूल चलें हम, 18 से होगी अभियान की शुरुआत
- एफएलएन कार्यशाला एवं अभियान की हुई समीक्षा
- अभियान की शुरुआत 18 जून से होगी। इसकी तैयारियाँ शुरू की जाएँ।
- रादुविवि से मान्यता प्राप्त कर रानीताल के पास लॉ कॉलेज संचालित किया जा रहा है
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा कक्षा 1 से 4 तक जारी एफएलएन गतिविधियों के लिए कार्यशाला का आयोजन बुधवार को पीएसएम में किया गया। कार्यशाला में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जयति सिंह ने स्कूल चलें हम अभियान की समीक्षा भी बैठक के दौरान की।
इस दौरान बताया गया कि अभियान की शुरुआत 18 जून से होगी। इसकी तैयारियाँ शुरू की जाएँ। बैठक में डॉ. राममोहन तिवारी प्राचार्य पीएसएम, घनश्याम सोनी जिला शिक्षा अधिकारी, सुधीर उपाध्याय प्राचार्य डाइट की उपस्थिति रही।
सीईओ ने निपुण भारत अंतर्गत प्रत्येक जनशिक्षा केंद्र से चयनित 5 शालाओं, इसी प्रकार 63 जन शिक्षा केंद्र की 315 शालाओं में से एफएलएन में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने के लिए सीएम राइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेडिकल के साथ 25 शिक्षकों को भी प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
उन्होंने ड्रॉप बॉक्स के अंतर्गत शालात्यागी प्रत्येक बच्चे का चिन्हांकन कर शाला में दर्ज करने के लिए समस्त शिक्षकों, जनशिक्षकों को निर्देशित किया। इसमें समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत जारी विभिन्न गतिविधियों, नवीन सत्र की तैयारियों तथा 18, 19 व 20 जून को आयोजित स्कूल चलें हम कार्यक्रम की समीक्षा की गई।
एक कमरे में संचालित हो रहा विधि महाविद्यालय
रादुविवि से संबद्ध एक लॉ कॉलेज की मान्यता की जाँच करने एवं मापदंड पूर्ण किए बिना महाविद्यालय को संचालित करने की अनुमति देने के विरोध में जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
महाकौशल लॉ स्टूडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने बताया कि रादुविवि से मान्यता प्राप्त कर रानीताल के पास लॉ कॉलेज संचालित किया जा रहा है, जो सिर्फ एक-दो कमरे में संचालित हो रहा है।
वहीं सत्र 2021 का बैच अभी तक यहीं से संचालित हो रहा है। इस दौरान राहुल अगरिया, रोहित कुरील, एड. मोहित प्यासी, आशीष चौकसे, अभिरूप चंसोरिया आदि मौजूद रहे।
Created On :   13 Jun 2024 2:42 PM IST