गाँव के इर्दगिर्द घूम रहा तेंदुआ, वन विभाग की टीम ने संभाला मोर्चा

गाँव के इर्दगिर्द घूम रहा तेंदुआ, वन विभाग की टीम ने संभाला मोर्चा
तेंदुए के होने की संभावना को देखते हुए निरीक्षण करके पगमार्क चेक किए

डिजिटल डेस्क जबलपुर। खमरिया-पनागर मार्ग पर स्थित ग्राम िरठौरी में तेंदुए की मौजूदगी के कारण दहशत का माहौल बना हुआ है। शनिवार की देर रात एक मकान में बछड़े पर हमले की घटना के बाद ग्रामीण पूरी सतर्कता के साथ रह रहे हैं। सोमवार को डर की वजह से ज्यादातर बच्चे स्कूल नहीं गए, वहीं महिलाएँ और किसान झुंड में ही अपने रोजमर्रा के काम िनपटाने के लिए घरों से िनकले। तेंदुआ किसी पर हमला न कर दे या तेंदुआ किसी हादसे का िशकार न हो जाए, इस बात को देखते हुए वन िवभाग की रेस्क्यू टीम रविवार के बाद सोमवार को भी पूरे दिन गाँव में तैनात रहकर िनगरानी करती रही। जिन जगहों पर तेंदुए के होने की संभावना थी, वहाँ निरीक्षण करके उसके पगमार्क चेक किए गए। लेकिन कोई प्रमाण नहीं िमले।

जानकारों का मानना है कि तेंदुआ िशकार की तलाश में जरूर गाँव के अंदर एक बार िफर आएगा। इसी वजह से पशुओं की सुरक्षा को लेकर ग्रामीण रतजगा कर रहे हैं। वन िवभाग ने भी ग्रामीणों को सतर्क रहने के िनर्देश दिए हैं। सूत्रों के अनुसार गाँव में ऐसे कई लोग हैं, जिन पर पूर्व में वन्य प्राणियों का िशकार करने के आरोप लग चुके हैं, उन्हें भी चिन्हित करके वन िवभाग की टीम ने िकसी भी घटना में संलिप्तता होने पर कड़ी कार्रवाई के िनर्देश िदए हैं।

Created On :   8 Jan 2024 11:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story