Jabalpur News: दर्दनाक हादसा, भिड़ंत इतनी तेज थी कि सहम गए लोग

दर्दनाक हादसा, भिड़ंत इतनी तेज थी कि सहम गए लोग
  • पहरेवा के समीप 6 की मौत का मामला: आवाज सुनकर मदद को दौड़े लोग, लगा भारी जाम
  • कर्नाटक निवासी 9 लोगाें को तूफान जीप का चालक प्रयागराज से लेकर वापस लौट रहा था।
  • पुलिस टीम द्वारा यहां एकत्र लोगों को अलग करवाया गया।

Jabalpur News: खितौला थाना क्षेत्र स्थित पहरेवा बायपास के पास सोमवार की सुबह जीप और बस की भिड़ंत की आवाज इतनी तेज थी कि समीप पहरेवा बस्ती में घरों में सो रहे लोग चौंक गए। कई लोग घटना स्थल की तरफ दौड़े। मौके पर पहुंचते ही वहां का मंजर देखकर उनकी रूह कांप गई। बस्ती के लोगों ने पहले जीप में फंसे लोगों काे निकालने का प्रयास किया और फिर उन्होंने ही डायल-100 को हादसे की सूचना दी। इस दौरान मौके पर भारी जाम लग गया था। बस्ती के लोग हादसे का हवाला देकर अन्य वाहन चालकों से वाहन धीरे चलाने की अपील भी करते नजर आ रहे थे।

गौरतलब है कि कर्नाटक निवासी 9 लोगाें को तूफान जीप का चालक प्रयागराज से लेकर वापस लौट रहा था। पहरेवा के समीप सुबह करीब 4:30 बजे अनियंत्रित होने के कारण जीप डिवाइडर पर लगे एक पेड़ को तोड़ते हुए श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज जा रही बस से टकरा गई। हादसे में जीप में सवार 6 लोगों की मौत हो गई, वहीं 2 अन्य घायल हो गए। इसके बाद बस चालक करीब 10 मिनट यहां पर रुका रहा और बाद में सवारियों को लेकर कटनी की ओर रवाना हो गया।

देर तक बनी रही जाम की स्थिति

हादसे के बाद सुबह करीब 9 बजे तक यहां जाम के हालात बने रहे क्योंकि इस एक्सीडेंट में मारे गए लोगों का सड़क पर बिखरा खून और जीप के भी क्षतिग्रस्त होने पर लोग रुक-रुककर इस दृश्य को देखते रहे। इस दौरान जिसने भी यह दृश्य देखा तो उसकी आंखें भर आईं और अलग बोली एवं भाषा होने के कारण घायलों से क्षेत्रीय युवकों के अलावा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पुलिस टीम द्वारा यहां एकत्र लोगों को अलग करवाया गया।

कलेक्टर और एसपी भी पहुंचे

उधर घटना की सूचना मिलते ही एसपी संपत उपाध्याय एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना के अलावा एसडीएम रूपेश सिंघई, एएसपी आनंद कलादगी और तहसीलदार शशांक दुबे भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लेने के पश्चात शासकीय अस्पताल पहुंचकर दोनों घायलों के संबंध में चिकित्सकों से चर्चा की। उधर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा है कि शासकीय प्रावधान के अनुसार हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं के परिजनों को उचित मदद प्रदान की जाएगी व सहायता दी जाएगी, वहीं दोपहर बाद सभी शव कर्नाटक भिजवा दिए गए।

प्रयागराज से लौट रही कार ने मारी टक्कर, 1 की मौत

प्रतिनिधि, जबलपुर। पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम रोसरा के निकट प्रयागराज से लौट रही एक तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक सवार 3 युवकों को सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे में कई फीट ऊपर उछलकर तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े और उनमें से 1 की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार अधारताल थाना रोड निवासी 19 वर्षीय कुलदीप दाहिया अपने दोस्तों सुहागी निवासी 30 वर्षीय आशु रजक एवं 29 वर्षीय विजय रजक के साथ रविवार की रात पाटन से बाइक में जबलपुर लौट रहा था। जब वे तीनों ग्राम रोसरा के पास पहुंचे ही थे कि तभी प्रयागराज से लौट रही कार एमएच 02 एफई 8654 के चालक ने उनकी बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी।

इससे तीनों युवक कई फीट उछलकर सड़क पर गिर गए। आसपास मौजूद लोगों ने तीनों को गंभीर चोटें आने पर पाटन अस्पताल में भर्ती कराया। जहां कुलदीप को मृत घोषित कर दिया गया, वहीं आशु और विजय की हालत गंभीर बनी रहने से उन्हें निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Created On :   25 Feb 2025 5:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story