Jabalpur News: युवक ने देर रात टिकट बुकिंग काउंटर के कांच तोड़े फिर भीतर घुसकर मचाया हंगामा

युवक ने देर रात टिकट बुकिंग काउंटर के कांच तोड़े फिर भीतर घुसकर मचाया हंगामा
  • मुख्य स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर 1 पर घटना, भागने के दौरान आरपीएफ ने पकड़ा
  • युवक मानसिक रूप से कमजाेर बताया जा रहा है।
  • बुकिंग काउंटर के भीतर रखी मशीन को उठाकर फेंकने की कोशिश तो स्टाफ ने जमकर शोर मचाया।

Jabalpur News: मुख्य स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर 1 पर बने बुकिंग काउंटर पर बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात करीब दो बजे एक युवक ने जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान उक्त युवक ने प्लेटफाॅर्म पर लाइन कंट्रोल के लिए रखे स्टील बेरियर को उठाकर एक के बाद एक चार काउंटरों के कांच तोड़ दिए। इसके बाद भी युवक का हंगामा शांत नहीं हुआ और वह काउंटर के भीतर घुस गया और एक मशीन को उठाने का प्रयास किया, तभी काउंटर में कार्यरत स्टाफ ने शोर मचाना शुरू कर दिया, तो युवक काउंटर से बाहर निकलकर भागने लगा।

इस दौरान प्लेटफाॅर्म के बाहर मौजूद ऑटो चालकों की मदद से आरपीएफ ने उसे पकड़ लिया। युवक मानसिक रूप से कमजाेर बताया जा रहा है। आरपीएफ द्वारा वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार प्लेटफाॅर्म नंबर 1 पर बने टिकट बुकिंग काउंटर पर देर रात नागपुर निवासी 26 वर्षीय पवन दुधकवडे पहुंचा। यहां कुछ देर रुकने के बाद उसने काउंटर के सामने रखा स्टील बेरियर उठाकर बुकिंग काउंटर के सामने लगे कांच को तोड़ना शुरू कर दिया।

सबसे पहले उसने काउंटर नंबर 10 फिर 9 और 7 व 6 का कांच तोड़ा। इसके बाद भी युवक शांत नहीं रहा और वापस आकर 9 नंबर काउंटर से भीतर घुस गया। इसके बाद बुकिंग काउंटर के भीतर रखी मशीन को उठाकर फेंकने की कोशिश तो स्टाफ ने जमकर शोर मचाया। जिससे युवक काउंटर से बाहर निकलकर भागने लगा।

आरपीएफ ने पकड़कर की कार्रवाई- बताया जाता है कि हंगामा और तोड़फोड़ करने के बाद युवक जब भागने लगा तो प्लेटफाॅर्म के समीप खड़े ऑटो चालकों ने उसे घेर लिया और तब तक आरपीएफ स्टाफ भी मौके पर पहुंच गया और युवक को पकड़कर थाना ले जाया गया। प्रकरण कायम कर उसे जेल भेज दिया गया है।

Created On :   14 Feb 2025 6:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story