- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- हथौड़े से हमला कर की थी जीजा की...
Jabalpur News: हथौड़े से हमला कर की थी जीजा की हत्या
- संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में हुई अंधी हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
- साला वापस घर लौटा और जैकेट में कुछ सामान छिपाकर बाहर निकला था।
- पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर कपड़े, जूते व हथौड़ा आदि जब्त किया
Jabalpur News: संजीवनी नगर थाना क्षेत्र स्थित चंदन काॅलोनी तिराहे पर 1 दिसम्बर को केशरी सेन नामक व्यक्ति की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई थी। इस अंधी हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक के साले व उसका सहयोग करने वाली साले की पत्नी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि आये दिन की प्रताड़ना से तंग आकर उसने अपने जीजा केशरी की हत्या की थी।
उक्त जानकारी एक पत्रवार्ता में एएसपी समर वर्मा ने दी। इस संबंध में बताया गया कि घटना दिनांक को चंदन काॅलोनी तिराहे के पास मिले खून से लथपथ शव की पहचान केशरी सेन के रूप में की गई थी। पुलिस द्वारा जाँच पड़ताल कर सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर पता चला कि मृतक केशरी 30 नवंबर की रात अपने साले रवि के घर गया था। वहाँ से करीब 2 घंटे बाद रात 12 बजे केशरी व उसका साला रवि एक साथ घर से बाहर निकले थे।
उसके बाद साला वापस घर लौटा और जैकेट में कुछ सामान छिपाकर बाहर निकला था। साले के पीछे उसकी पत्नी गायत्री भी आती हुई नजर आ रही थी। संदेह के आधार पर दोनों को पकड़कर पूछताछ की गई जिस पर साले ने अपनी पत्नी के सहयोग से अपने जीजा की हत्या करना कबूल किया। आरोपी ने बताया कि मृतक 10-12 साल से उनके घर नशे की हालत में आता था और गाली-गलौज कर उन्हें प्रताड़ित करता था जिससे तंग आकर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर कपड़े, जूते व हथौड़ा आदि जब्त किया, वही घटना को छिपाने व पति का सहयोग करने के आरोप में साले की पत्नी गायत्री को भी गिरफ्तार किया गया है।
Created On :   12 Dec 2024 7:23 PM IST