Jabalpur News: लापरवाही, एसबीआई चौक से दीनदयाल चौक के बीच समस्या, जिम्मेदार बेसुध

लापरवाही, एसबीआई चौक से दीनदयाल चौक के बीच समस्या, जिम्मेदार बेसुध
  • धँसक गया फुटपाथ, गायब हो गए पेवर ब्लॉक
  • फुटपाथ के बीच से धँसक जाने के कारण लोग अब इसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं।
  • नागरिकों को पैदल चलने के लिए सड़क का उपयोग करना पड़ रहा है

Jabalpur News: विजय नगर एसबीआई चौक से दीनदयाल चौक के बीच सड़क किनारे बनाया गया फुटपाथ जिम्मेदारों की उदासीनता का शिकार हो रहा है। 800 मीटर की सड़क के किनारे लोगों के पैदल चलने के लिए फुटपाथ का निर्माण कराया गया था। फुटपाथ पर पेवर ब्लॉक भी लगाए गए थे लेकिन फुटपाथ बीच से धँसक गया है। फुटपाथ पर लगे पेवर ब्लॉक जगह-जगह से गायब हो गए हैं, ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि विजयनगर एसबीआई चौक से दीनदयाल चौक के बीच लोगों के चलने के लिए सर्विस रोड के किनारे फुटपाथ का निर्माण किया गया था, ताकि राहगीर फुटपाथ पर पैदल चल सकें लेकिन मेंटेनेंस नहीं होने के कारण फुटपाथ बदहाली की कगार तक पहुँच गया। नागरिकों ने नगर निगम में शिकायत की लेकिन फुटपाथ के सुधार के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं।

नागरिक नहीं कर पा रहे उपयोग

नागरिकों का कहना है कि फुटपाथ के बीच से धँसक जाने के कारण लोग अब इसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। नागरिकों को पैदल चलने के लिए सड़क का उपयोग करना पड़ रहा है जिससे दुर्घटनाओं का अंदेशा बढ़ गया है।

नागरिकों ने कहा हो सुधार

क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि एसबीआई चौक से दीनदयाल चौक तक दिन भर लोगों की आवाजाही बनी रहती है। बड़ी संख्या में लोग यहाँ से पैदल आवाजाही करते हैं लेकिन फुटपाथ बदहाल होने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नागरिकों ने माँग की है कि जल्द फुटपाथ का सुधार किया जाए, ताकि लोग इसका उपयोग कर सकें।

विजयनगर एसबीआई चौक से दीनदयाल चौक तक फुटपाथ का निरीक्षण किया जाएगा। इसके बाद प्रस्ताव तैयार कर सुधार कराया जाएगा।

खुशबू पटेल

संभागीय यंत्री, विजयनगर जोन

Created On :   11 Feb 2025 7:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story