- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लाभ लेने शिविरों में पहुँचे सैकड़ों...
Jabalpur News: लाभ लेने शिविरों में पहुँचे सैकड़ों हितग्राही
- नगर निगम द्वारा शहर में 15 जगह लगाए गए मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शिविर
- शासकीय योजनाओं का लाभ मिलते ही हितग्राहियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
Jabalpur News: नगर निगम द्वारा गुरुवार को शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में 15 जगह पर मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शिविरों का आयोजन किया गया। शिविर में सैकड़ों हितग्राहियों ने पहुँचकर शासकीय योजनाओं का लाभ लिया। शासकीय योजनाओं का लाभ मिलते ही हितग्राहियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
निगमायुक्त प्रीति यादव ने बताया कि गुरुवार को पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गढ़ा वार्ड स्थित सामुदायिक भवन रामलीला मैदान, स्वामी वीरेन्द्रपुरी वार्ड, पुराना बस स्टैंड पिसनहारी की मढ़िया, शंकरशाह नगर वार्ड छुई खदान जोगनी नगर, गुप्तेश्वर वार्ड में हाथीताल में शिविर लगाया गया।
उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कस्तूरबा गाँधी वार्ड में जानकी रमण कॉलेज, पं. गोविंद वल्लभ पंत वार्ड सूजीपुरा सामुदायिक भवन, चेरीताल वार्ड कान्य कुब्ज भवन, पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सुभाषचंद्र बोस वार्ड में संजय नगर सामुदायिक भवन, महर्षि महेश योगी वार्ड जेपी हेल्थ क्लब, आचार्य विनोबा भावे वार्ड आजाद व्यायामशाला, श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड रेलवे सराय स्कूल, पं. मदन मोहन मालवीय वार्ड पुत्री शाला स्कूल खलासी लाइन, कैंट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत डॉ. अम्बेडकर वार्ड में गाँधी व्यायामशाला, पनागर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दादा ठनठन पाल वार्ड प्रभात नगर स्कूल में शिविर का आयोजन किया गया।
Created On :   13 Dec 2024 7:41 PM IST