Jabalpur News: इस बार नई मंडी से होगा मटर का व्यापार, जाम से मिलेगी मुक्ति

इस बार नई मंडी से होगा मटर का व्यापार, जाम से मिलेगी मुक्ति
  • नवम्बर के अंतिम सप्ताह तक पूर्ण कर लिए जाएँगे सारे काम
  • मंडी को शहर से बाहर करने तैयारियों में जुटा प्रशासन
  • मटर मंडी में किसानों के लिए टीन के शेड लगाए जाएँगे और व्यापारियों के लिए करीब दो सौ दुकानें भी बनाई जा रही हैं।

Jabalpur News: सालों से मटर के सीजन की शुरुआत होने के साथ कृषि उपज मंडी के साथ आसपास के एरिया में जाम और अव्यवस्थाओं का आलम इस बार नहीं रहेगा। क्याेंकि इस बार मटर का व्यापार नई मटर मंडी से संचालित होगा। कटंगी रोड स्थित औरिया बाईपास के समीप 15 एकड़ में बनाई गई इस मटर मंडी में जबलपुर के साथ आसपास के जिलाें से आने वाले किसान अपना मटर बेच सकेंगे।

इसके लिए उन्हें शहर के अंदर आने-जाने की झंझट नहीं करनी पड़ेगी और आईटीआई से कृषि उपज मंडी के बीच लगने वाला जाम भी खत्म हो जाएगा। हालाँकि नई मंडी में अभी कुछ जरूरी काम बाकी हैं, जिन्हें पूरा करने के लिए मंडी प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। मटर का पीक सीजन दिसम्बर की शुरुआत से तेजी पकड़ता है, इसलिए अभी छुटपुट व्यापार कृषि उपज मंडी से ही किया जा रहा है।

सर्वसुविधायुक्त रहेगी मटर मंडी

मटर मंडी में किसानों के लिए टीन के शेड लगाए जाएँगे और व्यापारियों के लिए करीब दो सौ दुकानें भी बनाई जा रही हैं। शुरुआती दौर में कुछ दुकानों का टेंडर भी कर दिया है। इसके अलावा सुरक्षा के साथ शौचालय, खान-पान की कैंटीन के साथ साफ-सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए मंडी प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं।

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी

कृषि उपज मंडी में अनाज, सब्जी-फल का साल भर थोक व्यापार होता है, लेकिन मटर के सीजन में हर साल जिले के ग्रामीण अंचलों के साथ दूसरे जिलों व राज्यों से आने वाले मटर की गाड़ियों के कारण बाईपास से दीनदयाल चौक के आसपास सुबह से शाम तक जाम के हालात बने रहते थे। लेकिन अब मटर मंडी शहर से दूर हो जाने के कारण माल लाने वाले किसान शहर के बाहर ही व्यापार करके लौट सकेंगे, जिससे शहर के अंदरूनी इलाकों में ट्रैफिक का दबाव कम रहेगा।

सब्जी मंडी भी हो सकती है शिफ्ट

औरिया बाईपास पर बनाई गई मटर मंडी में आने वाले सालों में सब्जी मंडी को भी शिफ्ट किया जा सकता है। हालाँकि ये प्रस्ताव अभी अधिकारियों की चर्चाओं में ही बना हुआ है, इसको लेकर किसी भी तरह की औपचारिक कार्रवाई या पत्राचार नहीं किया गया है।

औरिया बाईपास पर बनाई गई नई मटर मंडी लगभग तैयार हो चुकी है। कुछ कार्य बाकी हैं, जिन्हें जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा और इस बार से मटर का व्यापार नई मंडी से ही संचालित होगा।

मनोज चौकीकर, मंडी सचिव

Created On :   8 Nov 2024 11:57 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story