Jabalpur News: किसानों की मुश्किलें कम करने को बनाया जिंदगी का मकसद

किसानों की मुश्किलें कम करने को बनाया जिंदगी का मकसद
  • उद्योगपति अतुल गुप्ता की प्रेरणादायक कहानी
  • अब आईटी पार्क में कृषकों के लिए ड्रोन बनाने की तैयारी
  • इस प्रोजेक्ट से व्यापार जगत को दिशा देने वाली एक नई कहानी लिखी जाएगी।

Jabalpur News: एक बेहतरीन सोच और बुलंद हौसलों से क्या मुमकिन हो सकता है, इसका जीता-जागता उदाहरण अपने जबलपुर शहर में ही मौजूद है। अतुल गुप्ता एक ऐसे उद्यमी हैं, जिन्होंने न केवल विपरीत परिस्थितियों में खुद के कारोबार को आगे बढ़ाया, बल्कि शहर का नाम भी खूब रोशन किया। उनकी ताजा उपलब्धि ये है कि वे आईटी पार्क में एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट शुरू कर चुके हैं, जहाँ किसानों के लिए ड्रोन बनाए जाएँगे।

इस प्रोजेक्ट से व्यापार जगत को दिशा देने वाली एक नई कहानी लिखी जाएगी। इसके अलावा अन्य आधुनिक सोलर कृषि यंत्र, सोलर पंप एवं आधुनिक सोलर उपकरण भी बनेंगे। इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट से जबलपुर के युवाओं को रोजगार और नए उद्यमियों को नई राह मिल सकेगी। श्री गुप्ता की सदैव यही सोच रही है कि कम कीमत पर उच्च गुणवत्ता के उत्पादों को कैसे सब तक पहुँचाया जाए।

ऐसे हुआ प्रकाश मैटल का उदय

अतुल गुप्ता ने उन दिनों को याद करते हुए बताया कि पहले उनके पिता श्री ओमप्रकाश गुप्ता जी रिछाई स्थित प्लांट में प्रकाश मैटल क्राफ्ट इंडस्ट्री के नाम से डिफेंस सेक्टर (व्हीएफजे) के लिए छोटे कलपुर्जे बनाते थे। बाद के सालों में यानी 1990 के आसपास जब डिफेंस के लिए कलपुर्जे बनाने का काम धीमा हो गया और कारोबार की गति लगभग रुक गई, तब इंजीनियरिंग कर रहे युवा अतुल गुप्ता ने व्यापार की कमान अपने हाथों में ली और कृषि यंत्रों के निर्माण में फोकस किया।

इसके बाद प्रकाश मैटल और अतुल गुप्ता दोनों ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। ये वो दौर था, जब कृषि यंत्रों में पंजाब का आधिपत्य था और उसी की कॉपी होती थी। श्री गुप्ता ने उस परंपरा को तोड़ा और स्वयं के कृषि यंत्रों के डिजाइन बनाए और उन पर काम किया। उनका आइडिया काम कर गया और देखते-देखते ही देश के कोने-कोने में उनके उपकरणों की धूम मच गई और यह दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। वर्तमान में अतुल गुप्ता महाकौशल उद्योग संघ के उपाध्यक्ष एवं आईटी पार्क एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं।

फिर बढ़ाया एक और कदम

साल 2002 में प्रकाश मैटल और अतुल गुप्ता ने एक कदम और बढ़ाया और खेतों की सिंचाई के लिए अहम पीवीसी पाइप और स्प्रिंगकलर पाइप के निर्माण की शुरुआत की। सुरभि ब्रांड के नाम से शुरू हुआ निर्माण आज देश के कोने-कोने में विश्वसनीय ब्रांड है। अतुल गुप्ता ऐसे पहले कारोबारी हैं, जिन्होंने जापानी इंजीनियरों की सहायता से कृषि यंत्रों की तकनीक को अत्यधिक उन्नत किया और जिले के किसानों को भी ट्रेंड किया कि वे नई तकनीक से ज्यादा लाभ किस प्रकार कमा सकते हैं।

परिवार सदैव रहा साथ

अतुल गुप्ता ने बताया कि उन्हें परिवार का साथ सदैव मिला। उनकी पत्नी रूपाली गुप्ता ने बिजनेस की प्लानिंग और उसके विस्तार को लेकर हमेशा नए आइडियाज दिए, जो हकीकत में कई गुना कामयाब हुए। उनके बड़े बेटे अरु गुप्ता अमेरिका की अयोवा स्टेट यूनिवर्सिटी से कम्प्यूटर साइंस में डिग्री में अध्ययन कर रहे हैं एवं छोटे बेटे पर्व गुप्ता भी ब्रिटेन की यूकेलेन यूनिवर्सिटी से अंतरिक्ष विज्ञान में डिग्री में अध्ययन कर रहे हैं। दोनों बेटों द्वारा उनके ड्रोन प्रोजेक्ट में सहयोग किया जा रहा है।

मेहनत से होते हैं चमत्कार

अतुल गुप्ता ने युवा उद्यमियों से कहा कि वे सदैव सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ें। थोड़ी मुश्किलें हैं, लेकिन वे सदैव तुम्हारे रास्ते पर खड़ी नहीं रह सकतीं। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान चमत्कारों वाला देश है। कई बार उम्मीद से ज्यादा भी मिल जाता है, लेकिन हमें उस दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए। भविष्य में जबलपुर और महाकौशल में कारोबार जगत की अच्छी संभावनाएँ हैं, लेकिन हमें प्लानिंग के साथ आगे बढ़ना चाहिए।

Created On :   15 Feb 2025 6:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story