Jabalpur News: ट्रक की टक्कर से खाई में पलटी बस, कई घायल

ट्रक की टक्कर से खाई में पलटी बस, कई घायल
  • यात्रियों में मची चीख-पुकार, खितौला थाना क्षेत्र में घाट सिमरिया के पास हुआ हादसा
  • टक्कर लगने से बस सड़क किनारे करीब 10 फीट गहरी खाई में गिर गई।
  • जानकारी लगने पर राहगीर मदद को दौड़े और बस में सवार यात्रियों को बस से उतारा।

Jabalpur News: खिताैला थाना क्षेत्र में घाट सिमरिया के पास हाईवे पर मंगलवार की रात सड़क किनारे खड़ी रीवा-इंदौर यात्री बस को पीछे से बेलगाम भागते ट्रक के चालक ने टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगने से बस अनियंत्रित होकर करीब 10 फीट गहरी खाई में पलट गई। हादसे में कई यात्री घायल हुए जिनमें तीन की हालत गंभीर हाेने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस चालक की रिपोर्ट पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रीवा से इंदौर जा रही जय भवानी बस सर्विस की बस क्रमांक एमपी 07-पी-3330 रात 10 बजे के करीब स्टाॅपेज पर रुकी थी। बस चालक ने यू-टर्न के लिए बस को रेस्टाॅरेंट से करीब सौ मीटर की दूरी पर दाहिने तरफ खड़ा किया, बस कुछ यात्री बैठे थे। उसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी यूपी 63 टी 6968 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पीछे से बस में टक्कर मार दी।

टक्कर लगने से बस सड़क किनारे करीब 10 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। वहीं जानकारी लगने पर राहगीर मदद को दौड़े और बस में सवार यात्रियों को बस से उतारा।

हादसे में रीवा निवासी मीरा उपाध्याय उम्र 30 वर्ष, जितेंद्र उपाध्याय उम्र 34 वर्ष व बड़वानी निवासी साधना चतुर्वेदी उम्र 10 वर्ष को गंभीर चोटें आईं, वहीं कुछ अन्य यात्रियों को खरोच आई थी, उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रवाना किया गया। उधर बस चालक उज्जैन के ग्राम मिलानिया निवासी अभिषेक चौहान की रिपोर्ट पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Created On :   28 Nov 2024 6:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story