Jabalpur News: मछली प्लांट में घुसे चार मगरमच्छ एक दिन में आधी हो गईं मछलियाँ

मछली प्लांट में घुसे चार मगरमच्छ एक दिन में आधी हो गईं मछलियाँ
  • खमरिया के आमानाला के पास सामने आई घटना, आज किया जाएगा रेस्क्यू
  • वन्य प्राणी विशेषज्ञ शंकरेन्द्रुनाथ के अनुसार प्लांट परियट नदी के समीप आमानाला से लगा हुआ है।
  • घटना तब पता चली जब प्लांट के कर्मचारी मंगलवार की सुबह काम पर पहुँचे

Jabalpur News: खमरिया के आमानाला में स्थित एक मछली प्लांट में सोमवार की रात चार मगरमच्छ घुस गए। भूखे मगरमच्छों ने एक दिन में ही आधी मछलियाँ खा लीं। घटना तब पता चली जब प्लांट के कर्मचारी मंगलवार की सुबह काम पर पहुँचे, जिन्हें तालाब के बाहर चारों मगरमच्छ धूप सेंकते हुए दिखे। कर्मचारी बुरी तरह घबरा गए और फिर वन विभाग के साथ वन्य प्राणी विशेषज्ञ शंकरेन्द्रुनाथ को सूचना देकर बुलाया गया।

प्लांट मालिक मनोज सिंह के अनुसार सोमवार की शाम प्लांट के तालाब में काफी मछलियाँ दिख रही थीं, लेकिन मंगलवार को बहुत ही कम मछलियाँ नजर आईं। मगरमच्छों को पकड़ने के लिए जाल बिछाए गए लेकिन चारों मगर पानी की गहराई में जाकर छिप गए, जिसके कारण सुबह से शाम तक कई रेस्क्यू की कोशिशें सफल नहीं हो पाईं। बुधवार को एक बार फिर सुबह से रेस्क्यू किया जाएगा।

परियट नदी से निकलकर पहुँचे प्लांट

वन्य प्राणी विशेषज्ञ शंकरेन्द्रुनाथ के अनुसार प्लांट परियट नदी के समीप आमानाला से लगा हुआ है। हालांकि प्लांट नदी और नाले से काफी ऊँचाई और तारों की फेंसिंग से सुरक्षित जगह पर है लेकिन मगरमच्छ वहाँ कैसे पहुँचे इसको लेकर भी संशय बना हुआ है।

क्षेत्रीय लाेगों के अनुसार प्लांट के पास कई जगह से फेंसिंग टूट चुकी है इसलिए मगरमच्छों के वहीं से घुसने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस संबंध में ग्राम पंचायत की तरफ से वन विभाग को भी सूचना दे दी गई है। ग्रामीणों का कहना है कि मगरमच्छों की घुसपैठ रहवासी एरिया में लगातार बढ़ती जा रही है, जिसको लेकर वन विभाग को ठोस कार्रवाई करना चाहिए।

जंगल से भटककर घर में घुसा जंगली बिल्ला

जीसीएफ अपर लाइन के जंगल से भटककर एक जंगली वन बिल्ला महेश सिंह के क्वार्टर में घुस गया। सूचना मिलने पर सर्प विशेषज्ञ हरेन्द्र शर्मा ने पहुँचकर जाल के जरिए बिल्ले को पकड़कर जंगल में छोड़ा। इसी तरह विद्या नगर के पास एक 10 फीट लंबा अजगर बीच सड़क पर बैठा हुआ था, जिससे राहगीर दहशत में आ गए, सूचना मिलने पर हरेन्द्र ने पहुँचकर अजगर को पकड़कर पाटबाबा के जंगल में छोड़ा।

Created On :   8 Jan 2025 7:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story