Jabalpur News: अवैध रास्तों से ट्रेनों में यात्रियों तक पहुँच रहा खाना

अवैध रास्तों से ट्रेनों में यात्रियों तक पहुँच रहा खाना
  • रेलवे में अवैध वेंडरों को रोकने के प्रयास नाकामयाब, सुरक्षा कर्मियों को दे रहे चकमा
  • इन दिनों मालगोदाम साइड से इनका कारोबार तेजी से सक्रिय है।
  • जानकारों का कहना है कि स्टेशनों पर आईआरसीटीसी से लाइसेंस प्राप्त वेंडर, स्टाॅल के साथ ही खान-पान की दुकानें हैं।

Jabalpur News: ट्रेनों में खाना बेचने वाले अवैध वेंडरों का कारोबार ज्यादा दिनों तक बंद नहीं रह सकता। पिछले दिनों आरपीएफ की कार्रवाई के बाद ठंडे पड़े अवैध वेंडर एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। इनका पूरा नेटवर्क गोपनीय रूप से ट्रेनों तक खाना पहुँचाने सक्रिय है। बीच-बीच में इन पर रोक लगाने हेतु कार्रवाई होने पर ये कुछ दिन के लिए शांत बैठ जाते हैं मगर थोड़े दिन बाद ही सुरक्षा कर्मियों की नजर बचाकर अपने काम को अंजाम देने लगते हैं।

इन दिनों मालगोदाम साइड से इनका कारोबार तेजी से सक्रिय है। बताया जाता है कि इस कार्य को अंजाम देने अवैध वेंडरों का पूरा नेटवर्क सक्रिय है। जिसमें बेस किचन से खाना लेकर ट्रैक के आसपास पहुँचाने और फिर इसे ट्रेनों तक पहुँचाने के लिए पूरी टीम काम कर रही है। वहीं सुरक्षा कर्मियों पर नजर रखने अलग से प्लेटफाॅर्म पर कर्मचारी तैनात किए गए हैं।

प्लेटफाॅर्म पर पहुँचने से पहले बुक हो जाते हैं ऑर्डर

इस नेटवर्क की खास बात यह है कि ट्रेनों के प्लेटफाॅर्म पर पहुँचने से पहले ही यात्रियों से खाने की सामग्रियों का ऑर्डर ले लिया जाता है। बेस किचन संचालकों के कर्मचारी छाेटे स्टेशनों पर ट्रेन में चढ़कर यात्रियों से ऑर्डर बुक कर लेते हैं। इसकी सूची बेस किचन तक भेज दी जाती है और जैसे ही ट्रेन प्लेटफाॅर्म पर पहुँचती है, वैसे ही यहाँ-वहाँ खड़े ये वेंडर उन यात्रियों तक खाद्य सामग्री पहुँचा देते हैं।

सस्ते दामों पर उपलब्ध करा रहे खाद्य सामग्री

जानकारों का कहना है कि स्टेशनों पर आईआरसीटीसी से लाइसेंस प्राप्त वेंडर, स्टाॅल के साथ ही खान-पान की दुकानें हैं। मगर इन सभी में खाद्य सामग्रियों की दरें निर्धारित हैं। मगर अवैध वेंडरों द्वारा यात्रियों को ट्रेनों तक जो भोजन पहुँचाया जाता है उसकी दर वे खुद निर्धारित करते हैं जो लाइसेंसी वेंडरों से काफी कम होती है। जिसके चलते यात्री भी कम दर का भोजन लेना ज्यादा पसंद करते हैं। मगर इनकी खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता की जाँच नहीं होती।

Created On :   12 Dec 2024 2:23 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story