Jabalpur News: नई मटर मंडी में हर तरफ धूल, बाहर की जा रही तौल, लग रहा जाम

नई मटर मंडी में हर तरफ धूल, बाहर की जा रही तौल, लग रहा जाम
  • किसानों के साथ व्यापारी और आम राहगीर हो रहे परेशान
  • अफसर कह रहे- सीजन खत्म होने के बाद पूरे कराए जाएँगे अधूरे निर्माण
  • अव्यवस्था की वजह से हाईवे की मेन रोड के साथ साइड रोडों में दिन भर जाम लगा रहा।

Jabalpur News: औरिया बायपास पर बनाई गई नई मटर मंडी में समस्याएँ खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। व्यापारियों के कड़े विरोध के बावजूद प्रशासन ने सख्ती के साथ पहली बार इस सीजन से यहाँ मटर का व्यापार शुरू कराया, लेकिन दिसंबर के अंतिम सप्ताह में हुई बारिश के बाद कीचड़ और दलदल की वजह से कई किसानों की गाड़ियाँ खराब हो गई थीं। जैसे-तैसे सुधार कराया गया लेकिन अब यहाँ हर तरफ धूल के गुबार उड़ रहे हैं, जिसके कारण मंडी के अंदर क्रय-विक्रय का काम बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

सोमवार को सैकड़ों किसानों ने अपनी गाड़ियाँ मंडी के अंदर प्रवेश नहीं कराईं और साइड रोड पर ही बाजार लगा लिया, जिसके कारण व्यापारियों को भी बाहर ही तौल कराकर माल खरीदना पड़ा। इस अव्यवस्था की वजह से हाईवे की मेन रोड के साथ साइड रोडों में दिन भर जाम लगा रहा।

सभी निर्माण कार्य अंडर प्रोसेस हैं, इन्हें जल्द से जल्द पूरा करा लिया जाएगा, ताकि मटर के साथ सब्जी मंडी को भी शिफ्ट कराया जा सके।

-मनोज चौकीकर, सचिव कृषि उपज मंडी

बाहरी किसान सबसे ज्यादा परेशान

नई मटर मंडी में सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं बनाए गए हैं। जबलपुर के ग्रामीण अंचलों से आने वाले किसान तो मटर से भरी गाड़ियों का माल एक ही दिन में बेचकर चले जाते हैं लेकिन दूसरे जिलों व राज्यों से आने वाले किसानों के लिए ज्यादा परेशानी होती है, क्योंकि पूरा माल बेचने के लिए उन्हें एक या दो दिन रुकना पड़ता है। ऐसे में रात के समय माल की तकवारी के साथ अपनी सुरक्षा को लेकर भी किसान भयभीत रहते हैं। हालांकि पुलिस गश्त निरंतर होने का दावा किया जा रहा है।

सीजन खत्म होने पर पूरे होंगे निर्माण कार्य

औरिया बायपास पर बनी नई मटर मंडी में सुरक्षा दीवार के साथ अन्य सभी जरूरी कामों को लेकर मंडी प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। बताया गया है कि मटर सीजन खत्म होने के बाद मार्च के पहले सप्ताह से सभी अधूरे निर्माणों को जल्द से जल्द पूरा कराया जाएगा, जिससे अगले सीजन से पहले मटर के साथ सब्जी का व्यापार भी इस मंडी से होगा।

Created On :   7 Jan 2025 7:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story