Jabalpur News: प्रयागराज से लौटने वालों की पसंद बना धुआंधार, हर दिन एक लाख से ज्यादा पर्यटक पहुंच रहे भेड़ाघाट

प्रयागराज से लौटने वालों की पसंद बना धुआंधार, हर दिन एक लाख से ज्यादा पर्यटक पहुंच रहे भेड़ाघाट
  • टूरिस्टों से मुनाफाखोरी रोकने के लिए नगर परिषद प्रशासन हुआ सक्रिय, होटल वालों को रेट लिस्ट जारी करने के दिए निर्देश
  • वाहनों की पार्किंग को लेकर कई जगहें चिन्हित
  • ठहरने वाले यात्रियों को धर्मशाला में भी न्यूनतम दामों पर मिल रहे बिस्तर-कंबल

Jabalpur News: प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होकर लौटने के दौरान दक्षिण भारत और महाराष्ट्र की तरफ जाने वाले पर्यटकों की पहली पसंद भेड़ाघाट का धुआंधार जलप्रपात बना हुआ है। अनुमान के मुताबिक बीते 20 दिन में हर दिन यहां एक लाख से ज्यादा पर्यटक पहुंचे और यह सिलसिला लगातार जारी है। जिसकी वजह से भेड़ाघाट के धुआंधार और नौकाविहार के लिए पंचवटी घाट में अव्यवस्थाएं भी देखने को मिल रही हैं।

हालांकि अनुमान से ज्यादा पर्यटकों के आने पर नगर परिषद प्रशासन सक्रिय हुआ है। सबसे ज्यादा ध्यान टूरिस्टों से होने वाली मुनाफाखोरी राेकने पर दिया जा रहा है। इसलिए पंचायत की तरफ से सभी खान-पान की दुकानाें, रेस्टाॅरेंट व होटल-लॉज के संचालकों से निर्धारित रेट लिस्ट सार्वजनिक करने के साथ किसी भी टूरिस्ट की शिकायत पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

धर्मशाला और सामुदायिक भवन किए अटैच

दूसरे शहर व राज्यों से आने वाले पर्यटकों को रात गुजारने के लिए परिषद ने कई धर्मशालाओं और सामुदायिक भवनों को भी अटैच कर लिया है। यहां पर्यटकों को न्यूनतम दरों पर बिस्तर-कंबल के साथ अन्य जरूरी चीजें उपलब्ध कराई जा रही हैं।

पार्किंग बड़ी समस्या, कई जगहें चिन्हित

पर्यटकों की भीड़ उमड़ने के साथ भेड़ाघाट में पार्किंग एक बड़ी समस्या बनी हुई है, क्योंकि ज्यादातर टूरिस्ट, कार, ट्रैवलर और बसों में यहां पहुंच रहे हैं। जिसकी वजह से दिन भर जाम के हालात बने रहते हैं। हालांकि नगर परिषद ने धुआंधार और पंचवटी के पास लेजर-शो ग्राउंड, पार्क, हेलीपेड ग्राउंड समेत आसपास के कई खाली मैदानों को पार्किंग स्थल बना लिया है। इसमें पुलिस के साथ होमगार्ड के जवानों की मदद भी ली जा रही है।

प्रयागराज जाने और वहां से लौटने वाले पर्यटक काफी संख्या में प्रतिदिन भेड़ाघाट के धुआंधार, पंचवटी समेत अन्य स्पॉट्स पर भ्रमण के लिए पहुंच रहे हैं। भीड़ बढ़ने के कारण पार्किंग और अन्य व्यवस्थाओं में व्यवधान हो रहा था। पार्किंग के लिए कई मैदान व जगहें चिन्हित कर दी गई हैं। वहीं मुनाफाखोरी रोकने के लिए खान-पान की दुकानों, होटल-लॉज में निर्धारित रेट लिस्ट जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। एक टीम इसकी मॉनिटरिंग भी लगातार कर रही है।

विक्रम झारिया, सीएमओ, नगर परिषद भेड़ाघाट

Created On :   20 Feb 2025 6:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story