Jabalpur News: कमर्शियल बिल्डिंग में बेसमेंट की जांच बंद, फिर होने लगा पार्किंग का दुरुपयोग

कमर्शियल बिल्डिंग में बेसमेंट की जांच बंद, फिर होने लगा पार्किंग का दुरुपयोग
  • दिल्ली में हुई घटना के बाद नगर निगम ने की थी कार्रवाई, अब नहीं हो रही कार्रवाई
  • नगर निगम द्वारा स्वीकृत नक्शों में बेसमेंट में पार्किंग की जगह निर्धारित की गई है।
  • दिल्ली की घटना के बाद समय-समय पर शहर की कमर्शियल बिल्डिंगों के बेसमेंट की जांच की जाती है।

Jabalpur News: शहर की कमर्शियल बिल्डिंगों में पार्किंग के लिए बनाए गए बेसमेंट का खुलेआम दुरुपयोग किया जा रहा है। स्थिति यह है कि ज्यादातर बेसमेंट में ऑफिस और दुकानें चल रही हैं। इसके कारण कमर्शियल बिल्डिंगों में आने वाले वाहनों की सड़क पर पार्किंग हो रही है। इससे जाम लग रहा है। इसके बाद भी नगर निगम के अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि 28 जुलाई 2024 को दिल्ली स्थित एक बेसमेंट में चल रही एक कोचिंग क्लास में बारिश का पानी भर गया था। इससे यूपीएससी की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की मृत्यु हो गई थी। इस घटना के बाद राज्य सरकार ने कमर्शियल बिल्डिंगों के बेसमेंट की जांच करने का आदेश दिया था। इसके बाद नगर निगम ने भी शहर की कमर्शियल बिल्डिंगों के बेसमेंट की जांच कर कार्रवाई की थी। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में लगभग 250 कमर्शियल बिल्डिंग हैं।

नगर निगम द्वारा स्वीकृत नक्शों में बेसमेंट में पार्किंग की जगह निर्धारित की गई है। शहर के नौदराब्रिज से करमचंद चौक के बीच, रसल चौक, ओमती, मालवीय चौक, गोरखपुर, रामपुर, मदन महल, विजय नगर, दमोहनाका, सुहागी, अधारताल एवं ओमती क्षेत्र में बेसमेंट की जगह पर ऑफिस और दुकानें चलाई जा रही हैं। बड़ी ओमती से करमचंद चौक के बीच आधा दर्जन से अधिक कमर्शियल बिल्डिंग में दुकान, गोदाम और ऑफिस चलाए जा रहे हैं।

दिखावे के लिए की तालाबंदी, आश्वासन के बाद खोल दिए

नगर निगम की भवन शाखा के अधिकारियों ने दिल्ली की घटना के बाद अगस्त 2024 में कमर्शियल बिल्डिंगों के बेसमेंट की जांच का अभियान चलाया था। इस दौरान 20 कमर्शियल बिल्डिंगों के बेसमेंट में पार्किंग की जगह ऑफिस और दुकानें पाई गई थीं। दिखावे के लिए नगर निगम के अधिकारियों ने बेसमेंट में तालाबंदी कर दी। भवन मालिकों के आश्वासन के बाद बेसमेंट के ताले खोल दिए गए। इसके बाद फिर से बेसमेंट का दुरुपयोग होने लगा।

कार्रवाई बंद होते ही बेसमेंट में खुल गईं दुकानें

जानकारों का कहना है कि नगर निगम की कार्रवाई बंद होते ही जगह-जगह कमर्शियल बिल्डिंगों में ऑफिस और दुकानें खुल गई हैं। यहाँ आने वाले वाहनों की पार्किंग धड़ल्ले से सड़कों पर की जा रही है। इसके कारण जाम लग रहा है। क्षेत्रीय नागरिक लगातार शिकायत कर रहे हैं, लेकिन नगर निगम के अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

दिल्ली की घटना के बाद समय-समय पर शहर की कमर्शियल बिल्डिंगों के बेसमेंट की जांच की जाती है। जल्द ही फिर से कमर्शियल बिल्डिंगों के बेसमेंट की जांच कराई जाएगी।

-विद्यानंद बाजपेयी, अपर आयुक्त

Created On :   15 Feb 2025 6:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story