Jabalpur News: मूँग उपार्जन में गड़बड़ी करने वालों की कराई जाएगी जाँच

मूँग उपार्जन में गड़बड़ी करने वालों की कराई जाएगी जाँच
  • अनियमितता की जाँच में सहयोग हेतु छह सदस्यीय दल गठित
  • कलेक्टर द्वारा जाँच दल का गठन पुलिस द्वारा की जा रही जाँच की कार्यवाही में सहयोग के लिए किया गया है।

Jabalpur News: ग्रीष्म कालीन मूँग-उड़द के उपार्जन में अमरलता फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी सियाराम वेयरहाउस मझौली द्वारा की गई अनियमितताओं की जाँच में पुलिस के सहयोग के लिए कलेक्टर दीपक सक्सेना ने 6 सदस्यों का जाँच दल गठित किया है। जाँच दल में अनुविभागीय राजस्व अधिकारी सिहोरा, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सिहोरा, उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विभाग, महाप्रबंधक जिला लीड बैंक, जिला विपणन अधिकारी एवं जिला प्रबंधक मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन को शामिल किया गया है।

ग्रीष्मकालीन मूँग उपार्जन में किसानों को भुगतान में अनियमितता किये जाने की यह शिकायत समाधान ऑनलाइन में सामने आई थी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस प्रकरण में मझौली थाने में एफआईआर दर्ज कर विस्तृत जाँच करने तथा वास्तविक किसानों को उनकी उपज की कीमत का भुगतान कराने के निर्देश दिये थे।

इस प्रकरण में पुलिस द्वारा जाँच की कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर द्वारा जाँच दल का गठन पुलिस द्वारा की जा रही जाँच की कार्यवाही में सहयोग के लिए किया गया है। मझौली के कृषक अजय पटेल ने शिकायत में बताया था कि अमरलता फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी सियाराम वेयर हाउस ने मूँग उपार्जन में वास्तविक की बजाय फर्जी किसानों को भुगतान किया है।

Created On :   7 Jan 2025 7:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story