Jabalpur News: कठौंदा के थोक पटाखा बाजार में लगी भीषण आग, 4 दुकानें जलकर हुईं खाक

कठौंदा के थोक पटाखा बाजार में लगी भीषण आग, 4 दुकानें जलकर हुईं खाक
  • दो घंटे तक धमाकों से गूँजता रहा इलाका
  • फायर ब्रिगेड टीम ने कठौंदा थोक पटाखा मार्केट में चारों तरफ से आग पर काबू करने का प्रयास शुरू किया
  • पटाखा बाजार में आग लगने की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस का अमला भी मौके पर पहुँच गया था।

Jabalpur News: माढ़ोताल थाना क्षेत्र के ग्रीन सिटी के समीप कठौंदा के थोक पटाखा बाजार स्थित दुकानों में रविवार की शाम करीब 4.50 बजे भीषण आग लग गई। पूरा क्षेत्र धमाकों से गूँज उठा। देखते ही देखते दुकानों से धुआँ और आग की लपटें उठने लगीं। इससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। आग से चार पटाखा दुकानें जलकर पूरी तरह खाक हो गईं और आग की लपटें एक अस्थाई टीन शेड तक पहुँच गई थीं, जिसे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बचा लिया।

आग लगने का कारण शाॅर्ट सर्किट बताया जा रहा है। अग्नि हादसे में दुकानों में रखा पटाखे का स्टॉक, फर्नीचर, लायसेंस, स्टॉक रजिस्टर, बिल बुक और दुकानों की रजिस्ट्रियाँ जलकर खाक हो गईं। नगर निगम द्वारा नुकसान का आकलन शुरू कर दिया गया है।

एक के बाद एक जलने लगीं दुकानें-

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार शाम 4.50 बजे मनोज कुमार की दुकान क्रमांक-25 से अचानक चिंगारी उठी। चिंगारी से दुकान में रखे रॉकेट में आग लग गई। जलते हुए रॉकेट उड़कर प्रदीप बुधरानी की दुकान क्रमांक-26 में जा घुसे। इससे दोनों दुकानों में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने शशांक गुप्ता की दुकान क्रमांक-15 और भोलाराम विश्वकर्मा की दुकान क्रमांक-27 को भी अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद दुकानों में रखे पटाखों में धमाके होने लगे।

तीन किमी दूर से दिख रहा था धुआँ और आग की लपटें-

क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि कठौंदा स्थित पटाखा मार्केट में लगी आग का धुआँ और आग की लपटें तीन किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थीं। पटाखों की आवाज भी दूर-दूर तक सुनाई दे रही थी। पटाखों और आतिशबाजी के तेज धमाकों से भय का माहौल निर्मित हो गया।

चारों तरफ से आग पर किया काबू, पाँच घंटे में किया कंट्रोल -

फायर ब्रिगेड टीम ने कठौंदा थोक पटाखा मार्केट में चारों तरफ से आग पर काबू करने का प्रयास शुरू किया, ताकि आग आजू-बाजू की दुकानों को अपनी चपेट में न ले पाए। इस दौरान आग एक अस्थाई टीन शेड तक पहुँची, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। 9 फायर ब्रिगेड और 3 टैंकरों की मदद से लगभग 60 कर्मचारी आग पर काबू पाने में जुटे रहे।

लगभग 5 घंटे में आग पर नियंत्रण किया जा सका। सुरक्षा की दृष्टि से चार फायर ब्रिगेड टीम रात भर कठौंदा पटाखा मार्केट में खड़ी रही। आग लगने की जानकारी लगते ही माढ़ोताल, विजयनगर सहित कई थानों का बल मौके पर पहुँच गया। पुलिस ने लोगों और व्यापारियों को घटना स्थल से दूर किया।

लोक निर्माण मंत्री, कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुँचे-

पटाखा बाजार में आग लगने की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस का अमला भी मौके पर पहुँच गया था। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, सांसद आशीष दुबे, विधायक अभिलाष पांडेय, कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना, एसपी संपत उपाध्याय और निगमायुक्त प्रीति यादव समेत अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुँचकर जायजा लिया। उन्होंने फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Created On :   28 Jan 2025 7:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story