जबलपुर: प्रस्ताव मंजूर हुआ तो सोलर की 1 यूनिट 8.90 रु की होगी

प्रस्ताव मंजूर हुआ तो सोलर की 1 यूनिट 8.90 रु की होगी
  • सोलर बिजली उत्पादन के बाद भी उपभोक्ताओं को देने पड़ सकते हैं अतिरिक्त दो रुपए
  • वितरण कंपनी का मौजूदा टैरिफ में प्रति यूनिट 6.95 रुपये है
  • प्रति यूनिट सोलर ऊर्जा 8.90 रुपये की हो जाएगी

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। मप्र पाॅवर मैनेजमेंट कंपनी द्वारा सोलर प्लांट में नए शुल्क निर्धारण के लिए प्रस्ताव दिया गया था। मप्र विद्युत नियामक आयोग में नए रेग्युलेशन को लेकर मंगलवार को जनसुनवाई हुई। कंपनी के प्रस्ताव पर आपत्तिकर्ता ने कहा कि सोलर प्लांट से पैदा होने वाली बिजली पर विभिन्न शुल्क लगाए जा रहे हैं, जिससे प्रति यूनिट सोलर ऊर्जा 8.90 रुपये की हो जाएगी। जबकि वितरण कंपनी का मौजूदा टैरिफ में प्रति यूनिट 6.95 रुपये है। यानी अपनी बिजली पैदा करने के बाद भी लगभग दो रुपये प्रति यूनिट उपभोक्ता को ज्यादा देने पड़ सकते हैं।

इस पर मप्र विद्युत नियामक आयोग के सदस्यों ने आनलाइन आपत्ति सुनी। कुल तीन आपत्तिकर्ता रहे। जबलपुर से एडवोकेट राजेंद्र अग्रवाल ने आपत्ति लगाई थी। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहाँ रिन्यूएवल एनर्जी को बढ़ावा दिया जा रहा है, इलेक्ट्रिसिटी एक्ट 2003 में प्रावधान है कि रिन्यूएवल एनर्जी को प्रोत्साहित किया जाए, ये पर्यावरण के लिए भी हितकारी ऊर्जा है, ऐसे में सोलर प्लांट लगाने वालों को शुल्क लगाकर उन्हें हतोत्साहित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि बिजली टैरिफ के लिए लगाए प्रस्ताव में प्रदेश की बिजली कंपनी ने सोलर बिजली के लिए तर्क दिया है कि सोलर प्लांट धनी लोग लगवा रहे हैं, जिस वजह से गरीबों पर बिजली लागत का भार आ रहा है। धनी लोग सोलर बिजली का उपयोग कर लेते हैं और रात में ग्रिड से बिजली वापस लेते हैं, जबकि उन्हें सोलर बिजली यदि रात में उपयोग करनी हो तो उन्हें बैटरी लगानी होगी, जिसकी लागत अधिक होती है। ऐसे में वितरण कंपनी चाहती है कि रात में जो बिजली सोलर प्लांट उपभोक्ता उपयोग करते हैं, उनसे आठ फीसदी बैकिंग चार्ज लिया जाए। यानी 100 यूनिट सोलर बिजली ग्रिड में देने पर रात के वक्त उपभोक्ता को 92 यूनिट बिजली ही वापस की जाए। इसके अलावा काॅलोनी और बहुमंजिला इमारत में संयुक्त साझेदारी से सोलर प्लांट लगाने वाले उपभोक्ताओं से क्राॅस सब्सिडी, नियत प्रभार, अतिरिक्त प्रभार, व्हीलिंग चार्ज लेने का प्रस्ताव है। ऐसे में यदि ये सभी मंजूरी दी गईं तो सोलर की हर यूनिट का दाम 8.90 रुपये प्रति यूनिट पहुँच जाएगा। राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि ऐसे हालात में उपभोक्ता सोलर बिजली की बजाय सामान्य बिजली को प्राथमिकता देंगे।

Created On :   10 Jan 2024 3:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story