- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- भेड़ाघाट में सोते मिले स्कूल के लिए...
जबलपुर: भेड़ाघाट में सोते मिले स्कूल के लिए निकले चार बच्चे
- तिलवारा थाना लाकर बाल कल्याण अधिकारी ने उनसे पूछताछ शुरू की
- परिजनों को चारों बच्चे सौंप दिए गए
- मम्मी-पापा द्वारा डाँटने के भय से चारों नौनिहाल घर नहीं पहुँचे
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। तिलवारा थाना क्षेत्र निवासी 4 बच्चे अपने घर से स्कूल जाने की बात कहकर निकले, लेकिन वे पार्क में खेलने लगे। इसी दौरान कुछ लोगों ने उन्हें देख लिया और तब घर लौटने पर मम्मी-पापा द्वारा डाँटने के भय से चारों नौनिहाल घर नहीं पहुँचे।
बरगी सीएसपी सुनील नेमा ने बताया कि गुरुवार की रात्रि करीब 11 बजे शाहनाला निवासी 37 वर्षीय अरविंद ठाकुर एवं 35 वर्षीय जोशी मरावी ने थाना पहुँचकर सूचना दी कि उनके 14 वर्षीय बालक के अलावा 10 से 14 वर्ष तक की 3 बालिकाएँ सुबह घर से शासकीय स्कूल जाने की बात कहकर निकले थे, लेकिन वे लौटकर घर नहीं आए।
इस पर पुलिस ने कंट्रोल रूम के सीसीटीवी फुटेज चैक कर रात्रि गश्त अधिकारियों को बच्चों की तलाश में लगाया। इस बीच खोजबीन के दौरान उक्त चारों बच्चे भेड़ाघाट के समीप सोते हुए मिले। तिलवारा थाना लाकर बाल कल्याण अधिकारी ने उनसे पूछताछ शुरू की।
इस पर चारों बच्चों ने स्कूल न जाकर पार्क में खेलने और मम्मी-पापा की डाँट से बचने के लिए वहीं सो जाने की जानकारी दी। महिला ऊर्जा डेस्क अधिकारी द्वारा काउंसलिंग कर संबंधित परिजनों को चारों बच्चे सौंप दिए गए।
Created On :   13 Jan 2024 6:26 PM IST