फायरिंग केस: घायल एमबीए छात्रा ने तोड़ा दम, बढ़ाई गई हत्या की धारा

आरोपी बिल्डर के ऑफिस में चली थी गोली, संघर्ष के बाद जिंदगी से जंग हार गई वेदिका, सदमे में परिवार

डिजिटल डेस्क जबलपुर। संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में बिल्डर प्रियांश विश्वकर्मा द्वारा एमबीए छात्रा वेदिका को 16 जून को गोली मारी गई थी। घटना में गंभीर रूप से घायल छात्रा जीवन और मौत के बीच संघर्ष करते हुए जिंदगी की जंग हार गई। सोमवार की सुबह 11 बजे के करीब छात्रा ने मेट्रो अस्पताल में अंतिम साँस ली। उसकी मौत की सूचना पर पुलिस ने प्रकरण को हत्या की धारा में तब्दील किया है। उधर बेटी की मौत से पूरा परिवार सदमे में हैं। माहौल गमगीन है।

ज्ञात हो कि विगत 16 जून को नागरथ चौक के पास रहने वाली एमबीए छात्रा वेदिका सिंह ठाकुर अपना मोबाइल बेचने के लिए संजीवनी नगर थाना क्षेत्र मडफ़ैया स्थित बिल्डर प्रियांश विश्वकर्मा के ऑफिस पहुँची थी। वहाँ पर बातचीत के दौरान पता नहीं ऐसी क्या बात हुई कि प्रियांश द्वारा पिस्टल से गोली चलाई गई, जो कि वेदिका के दाईं ओर के आँचल से फेफड़े और पसली को चीरती हई लिवर, पित्त व खाने की थैली को चोट पहुँचाते हुए रीढ़ की हड्डी में फँस गई थी। जिसके चलते शरीर के 5 से 6 महत्वपूर्ण अंगों में गंभीर चोट आने से कमर के नीचे के हिस्से ने काम करना बंद कर दिया, जिससे वेदिका मल्टी ऑर्गन फेलियर और बेहोशी की स्थिति में थी। उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था। इलाज के दौरान सुबह 11 बजे के करीब चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जेल में बंद है आरोपी प्रियांश

ज्ञात हो कि घटना के बाद आरोपी पुलिस को सूचना दिए बगैर ही छात्रा को अस्पताल ले गया था। वहाँ से उसे दूसरे अस्पताल शिफ्ट किया गया था। करीब 4 घंटे बाद पुलिस व परिजनों को घटना की जानकारी लगी। उसके बाद आरोपी फरार हो गया था। घटना के कुछ दिन बाद उसने सरेंडर कर दिया जिसे पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था। जहाँ से उसे जेल भेजा गया था, जो कि अभी जेल में है।

संगीन अपराधों की श्रेणी में शामिल

पुलिस का कहना है कि वेदिका गोलीकांड को चिन्हित और संगीन अपराधों में शामिल किया है। जल्द ही केस डायरी कोर्ट में पेश की कल की जाएगी। ताकि आरोपी प्रियांश विश्वकर्मा को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके।

पूर्व में था भाजयुमो पदाधिकारी

जानकारों के अनुसार आरोपी प्रियांश विश्वकर्मा पूर्व में भाजयुमो के मंडल में महामंत्री था। वहीं भाजपा नगर संगठन द्वारा एक विज्ञप्ति जारी कर बताया गया था कि आरोपी से भाजपा का कोई नाता नहीं था, न वह वर्तमान में किसी पद पर था।

Created On :   26 Jun 2023 10:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story