- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- औद्योगिक क्षेत्र रिछाई में बिजली की...
औद्योगिक क्षेत्र रिछाई में बिजली की समस्याओं से परेशान हैं उद्यमी
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
औद्योगिक क्षेत्र रिछाई में बिजली की समस्याओं से क्षेत्र के उद्यमी परेशान हैं। यहाँ पर बार-बार ट्रिपिंग के साथ ही लो वोल्टेज की भी समस्या है। चूँकि यहाँ पर चार फीडर हैं आैर चारों की सप्लाई एक ही लाइन से है, इसके चलते कोई भी समस्या आती है तो पूरे क्षेत्र की बिजली बंद हो जाती है। लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष बीके नेमा का कहना है कि यहाँ हर सप्ताह रविवार को बिजली के मेंटेनेंस के लिए सप्लाई 6 से 7 घंटे बंद की जाती है, लेकिन बिजली के फाॅल्ट में किसी प्रकार का कोई सुधार नहीं हो रहा है। लगातार फाॅल्ट होने के कारण परेशानियाँ हो रही हैं। उनका कहना है कि बार-बार तार टूटना, जंफर उड़ जाना, हवा में तार टकराने आदि के कारण बिजली आए दिन बंद हो रही है। इसके कारण छोटे उद्यमियों को बहुत परेशानियाँ हो रही हैं। उनका यह भी कहना था कि यदि चारों फीडर के लिए अलग-अलग सप्लाई कर दी जाए तो फाॅल्ट भी छोटे क्षेत्र में आएँगे। साथ ही बिजली आपूर्ति भी गुणवत्तापूर्ण हो सकेगी।
सबसे अधिक राजस्व यहीं से
लघु उद्योग भारती के श्री नेमा का कहना था कि बिजली कंपनी को सबसे अधिक राजस्व रिछाई क्षेत्र से मिलता है। इसके बाद भी यहाँ की समस्याओं पर अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बिजली की समस्याओं के कारण उद्यमियों काे आर्थिक नुकसान हो रहा है।
रिछाई में नई लाइन डालने का काम किया जा रहा है, इसके कारण कुछ दिनों से रविवार को मेंटेनेंस के लिए बिजली की आपूर्ति बाधित की जा रही है। लाइन का अधिकांश काम हो गया है। इसलिए अब बिजली की आपूर्ति बाधित नहीं होगी।
- आरके पटेल, कार्यपालन यंत्री, उत्तर संभाग शहर वृत्त
Created On :   23 Aug 2023 3:08 PM IST