माँगों को लेकर बैठक में की चर्चा

माँगों को लेकर बैठक में की चर्चा
उपकार सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारी संघ ने बताया कि रिटायरमेंट के बाद कर्मचारी की आय आधी हो जाती है।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

सेवानिवृत्त डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, महाकौशल क्षेत्रीय समिति जबलपुर की बैठक निरीक्षण भवन बरगी हिल्स में आयोजित की गई। अतिथि इंजी. उमेश दुबे उप प्रांताध्यक्ष, इंजी. आरपी चौबे क्षेत्रीय अध्यक्ष रहे। साथ ही लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन, नर्मदा घाटी विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग जबलपुर समेत, कटनी, नरसिंहपुर, मंडला, डिंडौरी के सेवानिवृत्त डिप्लोमा इंजीनियर्स शामिल हुए। इसमें लंबित माँगों को शीघ्र पूर्ण करने, केन्द्र के समान 42 प्रतिशत महँगाई राहत, चिकित्सा सुविधा देने आदि पर चर्चा की गई।

यात्रा के लिए किराए में मिले रियायत

उपकार सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारी संघ ने बताया कि रिटायरमेंट के बाद कर्मचारी की आय आधी हो जाती है। ऐसे में उन्हें सफर करने के लिए रेल, मेट्रो बसों में यदि रियायत दी जाए तो बुजुर्गों को काफी सहूलियत होगी। संघ के प्रांतीय अध्यक्ष शिवकुमार दीक्षित, महामंत्री ब्रजेश कुमार तिवारी, उमेश चौबे, नरेन्द्र तिवारी, मुरारी लाल तिवारी, रामभजन पटैल, सुनील खोखले आदि ने केन्द्र व राज्य सरकार से यात्री किराए में 50 प्रतिशत रियायत देने की माँग की है।

सांसद को सौंपा गया माँग पत्र

जबलपुर मंडल के बीमा कर्मचारियों एवं पेंशनर्स ने सांसद राकेश सिंह से मुलाकात कर उन्हें अपना माँग पत्र सौंपा। यह माँग केन्द्रीय वित्त मंत्री तक पहुँचाने का आग्रह किया। उनकी माँग है कि एलआईसी एवं जीआईसी में फैमिली पेंशन 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत की जाए। सभी बैंक, नाबार्ड एवं रीजनल रूरल बैंक कर्मचारियों को उक्त लाभ मिल रहा है। इस दौरान हीरालाल कुशवाहा समेत अन्य मौजूद रहे।

Created On :   10 Jun 2023 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story