हाउसिंग बोर्ड से कोटेशन लेेने का निर्णय, ऑटोमेशन कंपनी ने भी दिया प्रजेंटेशन

हाउसिंग बोर्ड से कोटेशन लेेने का निर्णय, ऑटोमेशन कंपनी ने भी दिया प्रजेंटेशन
मेडिकल यूनिवर्सिटी कैंपस में मिलेगी कैंटीन व एटीएम सुविधा

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

मप्र मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी में आने वाले स्टूडेंट्स और आगंतुकों के लिए शीघ्र ही कैंटीन, एटीएम और फोटो कॉपी की सुविधा शुरू की जाएगी। दरअसल नए भवन में स्थानांतरण के बाद से ही इन सुविधाओं की कमी महसूस की जा रही थी। फोटो कॉपी कराने अथवा कैश निकालने के लिए स्टूडेंट्स को कैंपस से निकलकर दूर जाना पड़ता था। ऐसे में हाल में हुई कार्य परिषद् की बैठक में इस पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि धनवंतरी नगर चौराहे के पास विवि की भूमि पर उक्त सुविधाएँ शुरू करने के लिए भवन बनाया जाएगा। इस संबंध में हाउसिंग बोर्ड से निर्माण संबंधी कोटेशन लेने का निर्णय लिया गया। रजिस्ट्रार डॉ. पुष्पराज बघेल ने बताया कि विवि तक आने वाले स्टूडेंट्स, उनके पेरेंट्स एवं अन्य आगन्तुकों को आने वाली परेशानी को देखते हुए इसे कार्य परिषद् की बैठक में रखा गया था, जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति प्रदान की है। इसके अलावा बैठक में विवि में ऑटोमेशन शुरू करने को लेकर दो निजी साॅफ्ट वेयर कंपनियों का प्रजेंटेशन भी रखा गया। जिसे देखने के बाद दोनों कंपनियों को कोटेशन प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Created On :   13 May 2023 1:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story