- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- संभाग में 12 नई खदानों को दी गई...
जबलपुर: संभाग में 12 नई खदानों को दी गई सशर्त अनुमति
- सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएँ और हर गाड़ी में जीपीएस रहे
- जिलों के डीएफओ और माइनिंग अधिकारी जुड़े
- खदानों का फिजिकल वेरिफिकेशन फोटोग्राफ्स के साथ हो
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। बुधवार को नई खदानों की स्वीकृति के संबंध में संभाग स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में 12 नई खदानों को शुरू करने की अनुमति प्रदान की गई है। इनमें से जबलपुर जिले में 5, कटनी में 4 और मंडला, बालाघाट तथा पांढुर्ना की 1-1 खदानों को स्वीकृति दी गई।
संभागायुक्त अभय वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर दीपक सक्सेना सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। वर्चुअली रूप से पांढुर्ना कलेक्टर, सीसीएफ और संबंधित जिलों के डीएफओ और माइनिंग अधिकारी जुड़े थे।
बैठक में जबलपुर, कटनी और मंडला, बालाघाट, पांढुर्ना में खदानों की अनुमति सभी शर्तों के आधार पर दी गई। इसके साथ ही पिछली बैठक में जिन नई खदानों को स्वीकृति दी गई थी, उनकी रिपोर्ट भी माँगी गई और कहा गया कि क्या वे खदानें नियमानुसार संचालित हो रही हैं या नहीं।
इसके साथ ही कहा गया कि खदानों का फिजिकल वेरिफिकेशन फोटोग्राफ्स के साथ हो, सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएँ और हर गाड़ी में जीपीएस रहे और जिओ फेंसिंग भी हो ताकि अवैध माइनिंग न हो।
Created On :   18 Jan 2024 3:26 PM IST