- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- स्वच्छ हुई धरोहर : जल रक्षा अभियान...
स्वच्छ हुई धरोहर : जल रक्षा अभियान के दूसरे दिन सांसद राकेश सिंह के साथ लोगों ने गढ़ा बावड़ी में किया श्रमदान
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
जल रूपी विरासत जो हमें मिली है उसे आने वाली पीढ़ी को देना हमारी जिम्मेदारी और कर्तव्य है और इसका निर्वहन करने सभी को आगे आना चाहिए। यह बात सांसद राकेश सिंह ने गतिमान भारत कार्यक्रम के अंतर्गत जल रक्षा अभियान के क्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ गढ़ा स्थित बावड़ी में शुक्रवार को श्रमदान के दौरान कही।
सांसद श्री सिंह ने कहा जल संरचनाओं में बावड़ी अपना महत्व रखती थीं किन्तु आज उनकी दशा अत्यधिक खराब है, बावड़ी के आसपास इमारतें बन गई हैं लोग उसमें कचरा फेंकते हैं और जो बावड़ी कभी स्वच्छ जल देने के लिए बनाई गई थीं आज कचरा घर बन कर रह गई हैं। इसीलिए प्रधानमंत्री के कार्यकाल के 9 वर्ष पूर्ण होने और आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की शृंखला में तय किया कि जल संरक्षण के लिए पूर्व में किए गए प्रयासों को आगे बढ़ाया जाए और जबलपुर की प्राचीन दो बावड़ी की सफाई कर उनका जीर्णोद्धार कराया जाएगा जिसे प्रधानमंत्री के आवाहन पर जल मंदिर के रूप में विकसित कर जनता को समर्पित किया जाएगा। उनमें से एक गढ़ा क्षेत्र की बावड़ी में शुक्रवार को उन्होंने 6 घंटे से अधिक समय तक कार्यकर्ताओं के साथ सफाई कर श्रमदान किया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज, नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल, अभिलाष पांडे, दीपांकर बेनर्जी, एसके मुद्दीन, राममूर्ति मिश्रा, अरविंद पाठक, पंकज दुबे, रत्नेश सोनकर, रजनीश यादव, प्रशांत तिवारी, अंजू भार्गव, रूपा राव, संजय चौधरी, महेश राजपूत, श्रीराम पटेल आदि मौजूद रहे।
अब इसी तरह स्वच्छ और सुंदर बनी रहे प्राचीन बावड़ी
सांसद ने कहा यह बावड़ी सभी के सहयोग से स्वच्छ और सुंदर तो हो जाएगी किन्तु आने वाले दिनों में हमारा दायित्व है कि इसे न स्वयं गंदा करें और न दूसरों को गंदा करने दें ताकि यह विरासत हम आने वाली पीढ़ी को सौंप सकें। बावड़ी की सफाई और पुनरुद्धार कार्य के लिए स्थानीय नागरिकों दिलीप कोष्टा, जितेंद्र कोष्टा, नमन ठाकुर, किरण बाई बरखेड़े आदि ने सांसद को धन्यवाद भी दिया।
Created On :   3 Jun 2023 2:55 PM IST