डांस में हो रहे माहिर और सुन्दर हो गई हैंडराइटिंग

दैनिक भास्कर समर कैम्प-2024 में अपनी प्रतिभा को निखार रहे बच्चे

डिजिटल डेस्क जबलपुर। डांस की क्लास में प्रतिभागी माहिर हो रहे हैं। नए-नए गाने काहे छेड़-छेड़ मोहे...,ओ रे पिया...पर प्रैक्टिस कराई जा रही है। वहीं अभिनय की बारीकियों से भी रू-ब-रू हो रहे हैं। यह नजारा है दैनिक भास्कर समर कैम्प-2024 का, जहाँ सीखने और सिखाने का दौर जारी है। प्रतिभागी क्लासिकल डांस, एक्टिंग, कैलीग्राफी, हैंडराइटिंग की क्लास में अपने हुनर को पहचान दे रहे हैं। हैंडराइटिंग अच्छी हो इसके लिए वे लगातार प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। आर-1

ओ रे पिया... गाने पर की प्रैक्टिस

क्लासिकल डांस की एक्सपर्ट अमृता तिवारी ने बताया कि गणेश वंदना, तत्कार, हस्तक, चक्कर, मैं तोसे बोलूँ ना...,काहे छेड़-छेड़ मोहे...गाने पर डांस सिखाया। बुधवार को ओ रे पिया...गाने पर प्रतिभागी प्रैक्टिस करते नजर आए।

बनाया प्रोजेक्ट वर्क

एक्सपर्ट शैलेंद्र अग्रहरि ने बताया कि कैलीग्राफी की क्लास में प्रोजेक्ट वर्क को बनाना सिखाया। सभी ने कैलीग्राफी से प्रोजेक्ट को सुन्दर बनाया। वहीं हैंडराइटिंग की क्लास में शब्दों को जोडऩा बताया।

जारी है प्रैक्टिस

सिंगिंग की क्लास में एक्सपर्ट ऋषभ श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतिभागियों को गाने की प्रैक्टिस कराई जा रही है। अलग-अलग गानों की तैयारी कराई जा रही है। जिसमें सभी का उत्साह देखने को मिल रहा है।

एक्टिंग की क्लास में बन रहे माहिर

थिएटर एण्ड फिल्म एक्टिंग की क्लास में एक्सपर्ट आशीष पाठक ने बताया कि प्रतिभागियों को हर दिन कुछ नया सीखने को मिल रहा है। शृंगार, हास्य रस पर वर्क किया। एक्सरसाइज भी कराई जा रही है।

Created On :   15 May 2024 9:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story