जबलपुर: आयुष्मान योजना का ऑडिट बकाया, घेरे में दो अस्पताल

आयुष्मान योजना का ऑडिट बकाया, घेरे में दो अस्पताल
  • आयुष्मान भारत योजना में पंजीकृत अस्पतालों का हर वर्ष ऑडिट अनिवार्य रूप से होता है।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। आयुष्मान भारत योजना के बकाया ऑडिट को लेकर शहर के दो निजी अस्पताल जाँच के घेरे में आए हैं। भोपाल से आई आयुष्मान भारत योजना की टीम ने इन अस्पतालों पर शिकंजा कसा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को भोपाल से आयुष्मान भारत योजना की सीईओ अदिति गर्ग जिला अस्पताल पहुँची थीं, यहाँ निरीक्षण के बाद उनकी टीम के सदस्यों ने राइट टाउन स्थिति कोठारी अस्पताल और आईटीआई चुंगीनाका के पास स्थित स्वास्तिक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण की भनक जिले के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारियों को भी नहीं थी। जानकारी के अनुसार ऑडिट से जुड़ी इस जाँच में विभिन्न बिंदुओं पर पड़ताल की। बताया जा रहा है कि जाँच के दौरान दोनों अस्पतालों में कमियाँ पाई गई हैं। इधर बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में शहर के अन्य निजी अस्पताल भी जाँच के घेरे में आ सकते हैं।

ऑडिट के लिए आई टीम- सूत्रों के अनुसार कोठारी अस्पताल और स्वास्तिक अस्पताल की जाँच ऑडिट टीम द्वारा की गई है। विभाग द्वारा रेगुलर ऑडिट कराए जाते हैं। जिन अस्पतालों का ऑडिट ड्यू है, उनकी जाँच की जा रही है। बताया जा रहा है कि जाँच के बाद कमियाँ भी सामने आई हैं।

आयुष्मान भारत योजना में पंजीकृत अस्पतालों का हर वर्ष ऑडिट अनिवार्य रूप से होता है। कुछ अस्पतालों का ऑडिट ड्यू है, जिसकी प्रोसीजरल जाँच की जा रही है। जाँच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

-अदिति गर्ग, सीईओ, आयुष्मान भारत योजना, मप्र

जिला अस्पताल में आभा पंजीयन की समीक्षा

आयुष्मान भारत योजना की सीईओ अदिति गर्ग सुबह-सुबह जिला अस्पताल पहुँचीं। वे मुख्य रूप आभा आईडी पंजीयन के कार्य की समीक्षा के लिए आईं। जानकारी के अनुसार आभा पंजीयन में जिला अस्पताल का प्रदर्शन प्रदेश में सबसे अच्छा है, वहीं अन्य जिलाें में ऐसा नहीं है।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी में पंजीयन प्रक्रिया देखी, अस्पताल के वार्डों का निरीक्षण किया। इसके अलावा आयुष्मान योजना से जुड़ा कार्य भी देखा। इस बात पर नाराजगी जताई कि आईपीडी रजिस्ट्रेशन की तुलना में आयुष्मान कार्ड से जुड़ा कार्य बहुत कम है। आयुष्मान मित्रों की संख्या बढ़ाने के लिए भी कहा।

Created On :   1 Jun 2024 3:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story