उद्यम सम्मेलन में औद्योगिक इकाइयों के संपत्ति कर में हो छूट की घोषणा

उद्यम सम्मेलन में औद्योगिक इकाइयों के संपत्ति कर में हो छूट की घोषणा
महाकौशल उद्योग संघ ने भोपाल में मुख्यमंत्री के नाम उद्योग आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

महाकौशल उद्योग संघ के चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने भोपाल पहुँच कर उद्योग आयुक्त व एमएसएमई सचिव पी नरहरि को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम प्रेषित ज्ञापन सौंपकर माँग की है कि 19 जून को होने वाले उद्यम सम्मेलन में ही औद्योगिक क्षेत्रों एवं आईटी पार्क में स्थापित औद्योगिक इकाइयों पर अधिरोपित सम्पत्तिकर में छूट की घोषणा की जाए। उद्योग संघ के प्रतिनिधिमंडल में कार्यकारी अध्यक्ष डीआर जेसवानी, उपाध्यक्ष अतुल गुप्ता अशोक परियानी एवं प्रवीण कुमार शर्मा शामिल थे। श्री जेसवानी ने बताया कि चर्चा के दौरान श्री नरहरि को स्पष्ट किया गया कि संघ द्वारा शासन से किसी प्रकार की ऐसी माँग नहीं की जा रही है जो कि नियम विरुद्ध हो एवं शासन के ऊपर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़े। नियमों में दिए गए प्रावधानों का पालन करते हुए नगर निगम द्वारा संपत्तिकर की वसूली पर स्थाई रूप से रोक लगायी जानी चाहिए।

Created On :   17 Jun 2023 2:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story