50 लाख की लूट कांड के फरार तीसरे आरोपी ने किया सुसाइड

50 लाख की लूट कांड के फरार तीसरे आरोपी ने किया सुसाइड
नरसिंहपुर में घर के पीछे रेल ट्रैक पर मिली लाश

डिजिटल डेस्क जबलपुर। चरगवाँ थाना क्षेत्र में डैम निर्माण कंपनी के कर्मचारियों की आँखों में मिर्च पाउडर झोंककर 50 लाख रुपये लूट मामले के फरार आरोपी और ड्राइवर दिलीप राय के छोटे भाई रितेश राय ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। जानकारों के अनुसार मृतक का क्षत-विक्षत शव उसके नरसिंहपुर स्थित निवास के पीछे ग्राम बांसकुंवारी में रेल ट्रैक से बरामद किया गया है। फरार आरोपी द्वारा आत्महत्या करने की सूचना पर जाँच पड़ताल के लिए जबलपुर पुलिस की एक टीम रवाना की गयी है।

ज्ञात हो कि चरगवाँ थाना क्षेत्र में 6 मार्च को लूट की सनसनीखेज वारदात हुई थी। लुटेरों ने बोलेरो में सवार चालक व डैम कंपनी के कर्मचारी की आँखों में मिर्च पाउडर झोंककर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में कंपनी कर्मी अभिषेक आनंद निवासी बिहार भागलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी कंपनी द्वारा नरसिंहपुर में चिनकी डैम का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य में लगे लेबरों की पेमेंट का भुगतान करने के िलए उसे कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट द्वारा जबलपुर में राइट टाउन स्थित खंडेलवाल मार्ट से 50 लाख रुपये लाने कहा था जिसके बाद वह बोलेरो क्रमांक एमपी 20 जेडएच 5160 से ड्राइवर दिलीप राय को लेकर जबलपुर आया था। यहाँ से पेमेंट लेकर वापस नरसिंहपुर लौटते समय चरगवाँ थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो युवकों ने मिर्च पाउडर झोंककर गाड़ी में रखा रुपयों से भरा बैग लूट लिया था। लूट का खुलासा होने पर पुलिस ने बोलेरो के ड्राइवर दिलीप राय निवासी बरगी नगर कॉलोनी नरसिंहपुर व उसके साथी संजय उर्फ संजू अग्रवाल निवासी तेंदूखेड़ा को गिरफ्तार किया था, वहीं तीसरा आरोपी ड्राइवर का भाई रितेश राय फरार था, जिसकी पुलिस को तलाश थी।

गिरफ्तार आरोपियों को भेजा जेल

सीएसपी सुनील नेमा ने बताया कि लूट कांड में गिरफ्तार किए गये ड्राइवर दिलीप राय और उसके साथी संजय उर्फ संजू अग्रवाल से पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से दोनोंं को जेल भेजा गया है। वहीं फरार तीसरे आरोपी द्वारा नरसिंहपुर में ट्रेन से कटकर आत्महत्या किए जाने की सूचना मिली है जिसके बाद पुलिस टीम को नरसिंहपुर रवाना किया गया है।

कपड़ों से हुई मृतक की पहचान

हमारे संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात नरसिंहपुर के ग्राम बांसकुंवारी के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक की क्षत-विक्षत लाख बरामद की गयी थी। सूचना पाकर मौके पर पहुँचे एएसआई रमेश निवारे ने बताया कि जाँच के दौरान मृतक के भाई राकेश राय ने कपड़ों के आधार पर मृतक की पहचान रितेश राय उम्र 33 वर्ष के रूप में की गयी, जो कि 50 लाख की लूट मामले में फरार था।

Created On :   10 March 2024 11:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story