भोपाल: डीईओ नरेन्द्र अहिरवार मिले भोपाल जिला पंचायत उपाध्यक्ष-शिक्षा समिति के अध्यक्ष से

डीईओ नरेन्द्र अहिरवार मिले भोपाल जिला पंचायत उपाध्यक्ष-शिक्षा समिति के अध्यक्ष से
डीईओ नरेन्द्र अहिरवार ने ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में चल रही नए शैक्षणिक शास्त्र की पढ़ाई एवं गतिविधियों के बारे में विस्तार से चर्चा की।

डिजिटल डेस्क, भोपाल। नव नियुक्त भोपाल जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार अहिरवार ने भोपाल जिला पंचायत कार्यालय पहुंचकर भोपाल जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह जाट से मिले। इस दौरान अहिरवार ने ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में चल रही नए शैक्षणिक शास्त्र की पढ़ाई एवं गतिविधियों के बारे में विस्तार से चर्चा की। उपाध्यक्ष मोहन सिंह जाट ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई, काफी, किताब वितरण एवं छात्र-छात्राओं को स्कूली ड्रेस, शिक्षक समय से स्कूल में पहुंचे और अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभाए। उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को स्कूल में शिक्षकों द्वारा अच्छे से पढ़ाई करवाई जाये, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके, प्राइवेट स्कूलों की तरह सरकारी स्कूलों के बच्चों को भी शिक्षा का उच्च स्तर पर शिक्षक पढ़ाए।

भोपाल जिला पंचायत शिक्षा समिति की बैठक 26 जुलाई को दोपहर 1 बजे भोपाल जिला पंचायत सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी, इसका एजेंडा भी जारी किया गया। इस अवसर पर भोपाल जिला पंचायत सदस्य विनोद राजोरिया, अनिल हांडा शिक्षा विभाग के अधिकारी विनोद गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Created On :   22 July 2024 6:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story