हादसा: बीड : खदान में तीन मासूम बच्चों की डूबने से मौत

बीड :  खदान में तीन मासूम बच्चों की डूबने से मौत
  • परिजनों के साथ खदान में गए थे कपड़े धोने
  • गहरे पानी में जाने से मौत

डिजिटल डेस्क, बीड। जिले के केज शहर के पास शनिवार की शाम 6 बजे के करीब पत्थर खदान के पानी भरे गड्ढे में तीन मासूम बच्चे डूब गए। इस दर्दनाक घटना से केज परिसर में कोहराम मच गया है। जानकारी के अनुसार 15 अक्टूबर को शारदीय नवरात्रि शुरु होने जा रहा है इसलिए कई हिंदू परिवारों में घर की साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा था। शनिवार को संतोष घोडके,यश घोडके व वैष्णवी वैरागे परिवार के साथ केज शहर के पास पत्थर खदान के पानी भरे गड्ढे में कपड़े धोने के लिए गए थे। घर के लोग अपने काम में व्यस्त थे तभी संतोष,यश,वैष्णवी गहरे पानी में चले गए जिससे तीनो डूब गए ।परिजनों ने बच्चों को बचाने की गुहार लगाने पर कुछ लोग भागकर खदान के पानी भरे गड्ढे के पास पहुंचे गड्ढे में उतरकर तीनों मासूम बच्चों को पानी से निकालकर तुरंत अस्पताल में दाखिल किया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही केज परिसर के लोगों की अस्पताल के सामने भीड़ लग गई। घटना की सूचना केज पुलिस को मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

Created On :   14 Oct 2023 7:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story