RBI Monetary Policy: आरबीआई ने की रेपो दर में 25 आधार अंकों की कटौती, लोन होगा सस्ता, कम हो जाएगी ईएमआई

- तीन दिवसीय मौद्रिक नीति समिति की बैठक में फैसला
- आरबीआई गवर्नर ने बड़ी राहत देते हुए घोषणा की है
- नीतिगत दर को घटाकर 6 प्रतिशत करने का फैसला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आमजन को एक बार फिर से रेपो रेट (Repo Rate) में कटौती का तोहफा दिया है। दरअसल, तीन दिवसीय मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक आज (09 अप्रैल 2025, बुधवार) खत्म हो चुकी है। इसी के साथ आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा (Sanjay Malhotra) ने आम जनता को बड़ी राहत देते हुए रेपो रेट (Repo Rate) में कटौती की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि, मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने सर्वसम्मति से नीतिगत दर को 25 आधार अंकों से घटाकर 6 प्रतिशत करने का फैसला किया है।
RBI cuts repo rate by 25 bps to 6% amid evolving global outlookRead @ANI Story | https://t.co/M9U2HOMRav#RBI #Reporate #MPC pic.twitter.com/Z2KbSUjl1E
— ANI Digital (@ani_digital) April 9, 2025
आपको बता दें कि, बैठक में लिए गए निर्णय से लोगों को लोन मिलना सस्ता हो जाएगा। इसके साथ ही जिनकी कार या घर सहित अन्य ईएमआई चल रही हैं। उसमें कमी आएगा। सरल शब्दों में कहा जाए तो आरबीआई के इस निर्णय से आमजन की जेब का भार कम होगा।
जीडीपी ग्रोथ का अनुमान
आरबीआई गवर्नर ने भारत की जीडीपी ग्रोथ को लेकर कहा कि इस वर्ष इंडियन जीडीपी ग्रोथ 6.5 फीसदी पर रहने का अनुमान है। आरबीआई के अनुसार, जीडीपी विकास दर वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 6.5 प्रतिशत, दूसरी तिमाही में 6.7 प्रतिशत, तीसरी तिमाही में 6.6 प्रतिशत और चौथी तिमाही में 6.3 प्रतिशत रह सकती है।
महंगाई दर का अनुमान
आरबीआई गवर्नर ने महंगाई दर के 4 फीसदी के दायरे रहने की संभावना भी जताई है। गर्वनर मल्होत्रा ने कहा कि, वित्त वर्ष 26 में महंगाई दर 4 प्रतिशत पर रह सकती है। यह चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 3.6 प्रतिशत, दूसरी तिमाही में 3.9 प्रतिशत, तीसरी तिमाही में 3.8 प्रतिशथ और चौथी तिमाही में 4.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
फरवरी में भी हुई थी कटौती
इससे पहले चालू वित्त वर्ष यानी 2024-25 की आखिरी मीटिंग में आरबीआई ने ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की थी। फरवरी में हुई मीटिंग में ब्याज दरों को 6.5 फीसदी से घटाकर 6.25 फीसदी कर दिया था और ये कटौती करीब 5 साल बाद की गई थी।
बैठक का शेड्यूल
बता दें कि, 7 अप्रैल को ये बैठक शुरू हुई थी। यह वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली और कैलेंडर वर्ष में दूसरी बैठक है। आरबीआई ने मार्च में ही बैठक का शेड्यूल जारी किया था। इसमें स्पष्ट किया गया कि छह बैठकें होंगी। पहली 7-9 अप्रैल, दूसरी 4 से 6 जून, तीसरी 5 से 7 अगस्त, चौथी 29 सितंबर से 1 अक्टूबर, पांचवीं 3 से 5 दिसंबर और छठी बैठक 4 से 6 फरवरी, 2026 को निर्धारित है।
Created On :   9 April 2025 10:30 AM IST