1 मई से हुए इन बदलावों का आपकी जिंदगी पर होगा असर, जानें इनके बारे में
- अब एयर इंडिया से टिकट कैंसिल कराने पर नहीं लगेगा शुल्क चार्ज
- अब पीएनबी ग्राहक डिजिटल वॉलेट का उपयोग नहीं कर सकेंगे
- अब से मोबाइल यूजर्स बिना आधार कार्ड के ले सकेंगे सिम कार्ड
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नए फाइनेंशियल ईयर 2019-20 का पहला महीना खत्म होते ही 1 मई 2019 से कई नए नियम लागू हो गए हैं, तो वहीं कुछ नियमों में बदलाव भी हुए हैं। इसका असर आपकी रोजमर्रा की जिंदगी पर भी पड़ेगा। इन बदलावों से जहां आपको कुछ परेशानियां उठाना पड़ सकती हैं तो वहीं कई जगह फायदा भी होगा। 1 मई से हुए बदलावों में SBI सेविंग खाते से जुड़ा नया नियम लागू किया गया। वहीं रेलवे और एयर इंडिया ने भी यात्रियों के लिए नियमों के बदलाव किया। इसके अलावा 1 मई से और क्या-क्या बदलाव हुए, आइए जानते हैं...
अब से आपको नया सिम कार्ड लेने के लिए आधार कार्ड नहीं देना होगा। इसके लिए बिना आधार का डिजिटल केवाईसी सिस्टम तैयार किया गया है। यानी कि मई महीने में आप बिना आधार के सिम कार्ड खरीद सकेंगे। ग्राहकों को नए सिम कार्ड के लिए अपना वैध पहचान पत्र देना होगा जिसमें उसके घर एड्रेस भी होगा। इसके बाद दुकानदार दुकान पर ही ग्राहक की फोटो क्लिक करेगा और फिर डिजिटल कस्टमर फॉर्म भरकर सिम कार्ड दिया जाएगा। इस प्रणाली के जरिए नए सिम कार्ड खरीदने वाले ग्राहक का वेरिफिकेशन कर नंबर 1 से 2 घंटे के भीतर ही चालू कर दिया जाएगा। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यह नियम लागू हुआ है।
भारतीय एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया की घोषणा के अनुसार अब से टिकट कैंसिल कराने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। कंपनी द्वारा लिए गए इस फैसले के अनुसार 24 घंटे के भीतर उसे रद्द करने या उसमें बदलाव करने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। हालांकि यात्री इस सुविधा का लाभ तभी ले सकेंगे, जब उनके द्वारा बुक टिकट कम से कम सात दिन बाद के लिए हो।
बता दें कि भारतीय विमानन नियामक डीजीसीए ने 27 फरवरी को ‘पैसेंजर चार्टर’ जारी किया। इसमें यह भी शामिल है, जो एक मई से लागू होगा। एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) द्वारा 24 अप्रैल को जारी एक सर्कुलर में इस फैसले को लागू करने की जानकारी दी गई थी।
01 मई से रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों को भी नई सुविधा मिली है। दरअसल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने आरक्षण नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब रेल यात्री ट्रेन के चार्ट बनने से चार घंटे पहले तक अपना बोर्डिंग स्टेशन बदलवा सकेंगे। आपको बता दें कि अभी इसे सिर्फ 24 घंटे पहले तक ही बदला जा सकता है।
बोर्डिंग स्टेशन में परिवर्तन के नए नियम के तहत यात्री आरक्षण चार्ट बनने के ठीक पहले यानी यात्रा शुरू करने से चार घंटे पहले तक बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव करा सकेंगे। इसके लिए यात्री को 139 पर एक कॉल करना होगा। इसके अलावा स्टेशन प्रबंधक, स्टेशन सुपरवाइजर व पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) काउंटर पर एक आवेदन पत्र देना होगा। हालांकि रेलवे ने स्पष्ट कर दिया है कि बोर्डिंग स्टेशन बदला जा सकता है, लेकिन यात्री रिफंड नहीं मांग सकते।
पंजाब नेशनल बैंक ने अपना डिजिटल वॉलेट PNB Kitty (पीएनबी किटी ) 1 मई से बंद करने की जानकारी दी थी। पंजाब नेशनल बैंक द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार 30 अप्रैल से PNB Kitty को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। बैंक ने ने अपने ग्राहकों को बताया था कि वह पीएनबी किटी में पड़े पैसे 30 अप्रैल तक या तो खर्च कर लें या फिर IMPS के जरिए अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर लें।
बता दें कि क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेटबैंकिंग की जगह पीएनबी किटी से पेमेंट की जा सकती है। इसमें नेटबैंकिंग का पासवर्ड या कार्ड की जानकारी आदि भी किसी के साथ शेयर नहीं होती है। पीएनबी का मोबाइल वॉलेट पीएनबी किटी अब बंद होने वाला है, बैंक ने ये सर्विस दिसंबर 2016 में लॉन्च की थी।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 01 मई से कुछ नियम बदल गए हैं, इसका लाभ करोड़ों ग्राहकों को मिल सकता है। दरअसल SBI ने अपने लोन और डिपॉजिट रेट को सीधे RBI के रेपो रेट से जोड़ दिया है। SBI पहला बैंक है जिसने इस नियम को लागू किया है। इस नए नियम से ग्राहकों को सस्ता लोन मिल सकता है, हालांकि अब से बैंक के सेविंग्स अकाउंट पर पहले के मुकाबले कम ब्याज मिलेगा।
Created On :   30 April 2019 9:14 AM GMT