एजीआर बकाया भुगतान के लिए वोडाफोन आइडिया ने मांगी मदद
By - Bhaskar Hindi |26 Feb 2020 6:00 PM IST
एजीआर बकाया भुगतान के लिए वोडाफोन आइडिया ने मांगी मदद
हाईलाइट
- एजीआर बकाया भुगतान के लिए वोडाफोन आइडिया ने मांगी मदद
नई दिल्ली, 26 फरवरी (आईएएनएस)। वोडाफोन आइडिया ने सरकार को पत्र लिखकर समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) बकाया राशि का भुगतान करने में मदद मांगी है।
यही पत्र नीति आयोग और वित्तमंत्री को भी लिखा गया है, जिसमें भुगतान के लिए मदद मांगी गई है। वीआईएल पर एजीआर के 53,000 करोड़ रुपये बकाया हैं। हालांकि यह स्व मूल्यांकन है, जोकि स्पष्ट रूप से बहुत कम आंकड़ा है।
इसमें एजीआर के लिए जीएसटी रिफंड के 8,000 करोड़ रुपये, जुर्माने की रकम, ब्याज और जुर्माने पर ब्याज का भुगतान भी शामिल है।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद सरकार ने दूरसंचार कंपनियों पर एजीआर बकाए की वसूली को लेकर कड़ा रुख अपनाया है।
Created On :   26 Feb 2020 11:30 PM IST
Tags
Next Story