मजबूत मांग और वैश्विक भंडार स्तर में कमी से रहेंगी अल्यूमीनियम की कीमतें तेज
- इक्रा ने कहा कि आपूर्ति की कमी से पूरी दुनिया में इसकी उपलब्धता प्रभावित रहेगी
डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। रेटिंग एजेंसी इक्रा ने कहा है कि मजबूत मांग और आपूर्ति संकट के भय के बीच वैश्विक भंडार के स्तर में आयी कमी से अल्यूमीनियम की कीमतों में अभी तेजी जारी रहेगी। अल्यूमीनियम के वैश्विक व्यापार में रूस की हिस्सेदारी करीब 12 फीसदी है। रूस के अल्यूमीनियम निर्यात पर भी बगर प्रतिबंध लगाया जाता है तो इससे आपूर्ति संकट और गहरायेगा।
इक्रा ने कहा कि आपूर्ति की कमी से पूरी दुनिया में इसकी उपलब्धता प्रभावित रहेगी और जब तक स्थितियां सामान्य नहीं होता तब तक दाम तेज रहेंगे। इक्रा ने कहा कि मार्च के पहले सप्ताह में अल्यूमीनियम की कीमतें सर्वकालिक उच्चतम स्तर यानी 3,875 डॉलर प्रति टन पर पहुंच गयीं और फिलहाल इसकी कीमत 3,320 डॉलर प्रति टन है। इसकी कीमतें वैश्विक आपूर्ति में आयी कमी का सबूत हैं।
इसके अलावा यूरोपीय देशों में अल्यूमीनियम की कीमतों में आयी तेजी भी वैश्विक बाजार में इसके दाम बढ़ने की वजह है। यूरोपीय बाजार में इसकी कीमत सितंबर 2021 से तीन गुणी अधिक हो चुकी है।
इक्रा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं समूह प्रमुख जयंत रॉय ने कहा कि घरेलू अल्यूमीनियम उत्पादकों की जरूरतें कोयला आधारित कैप्टिव बिजली संयंत्रों से पूरी हो जाती हैं और उनकी दो तिहाई से अधिक कोयला जरूरतें कोल इंडिया के कैप्टिव खदानों से पूरी हो जाती हैं।
इसके अलावा वित्त वर्ष 23 में अल्यूमीनियम की अनुकूल कीमतें भी घरेलू उत्पादकों के लाभ को बढ़ाये रखेंगी। अनुकूल घरेलू मांग के अलावा निर्यात का विकल्प भी खुला है जिससे घरेलू उत्पादकों को लाभ होगा।
आईएएनएस
Created On :   10 March 2022 5:01 PM IST